कोण्डागांव। सुराजी ग्राम योजना अंतर्गत निर्मित घुरुवा संवर्धन, स्व-प्रेरित घुरवा उन्नयन के कार्यों एवं हितग्राही वार भू-नाडेप, नाडेप, वर्मी कंपोस्ट टांका निर्माण हेतु जमा आवेदन का भौतिक निरीक्षण चिपावण्ड, डोंगरीगुड़ा, चिखलपुटी, मालगांव तथा फुकागिरोला में अनुविभागीय कृषि अधिकारी उग्रेश कुमार देवांगन एवं सहायक संचालक कृषि चंद्रशेखर कश्यप द्वारा किया गया।
भैयाजी ये भी देखे : उप वनमण्डलाधिकारी को कलेक्टर ने थमाया नोटिस, सीएम के कार्यक्रम में…
जिसमें तीन ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारियों से जानकारी मांगे जाने पर उपरोक्त संबंध में उनके द्वारा आशातीत प्रगति नहीं बताई गई।
भैयाजी ये भी देखे : कलेक्टर का फैसला “शादी और शोककार्य में केवल 100 लोगों की…
जिसके तहत् उन्हें राज्य शासन की महत्वकांक्षी योजना में लापरवाही बरतने के संबंध में चिखलपुटी क्षेत्र के आरएईओ जगदीश पाण्डे, चिपावण्ड क्षेत्र के आरएईओ कन्हैयालाल जैन तथा मालगांव क्षेत्र के आरएईओ खोमेश साहू को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है साथ ही उन्हें निर्देशित किया गया है कि आगामी 7 दिवस के भीतर उपरोक्त कार्याे में आशातीत प्रगति लाना सुनिश्चित करें।