रायपुर। राजधानी रायपुर में हुए धर्म संसद में महात्मा गांधी पर आपत्ति जनक टिपण्णी करने वाले कालीचरण महाराज ने इस मामलें में अपना स्पष्टीकरण ज़ारी किया है।
भैयाजी ये भी देखे : Video : ये है कालीचरण महाराज का विवादित बयान जिस पर मचा है भूचाल…
उन्होंने कहा है कि “गांधी को अपशब्द कहने का कोई पश्चाताप नहीं है, मैं गांधी से नफरत करता हूं। गांधी ने हिंदुओं के लिए क्या किया है।”
उन्होंने अपने 8 मिनट 51 सेकंड के वीडियो में सबसे पहले इस बात को स्पष्ट किया कि महात्मा गांधी पर की गई उनके द्वारा टिप्पणी पर दर्ज अपराध के लिए उन्हें कोई पश्चाताप नहीं है। वहीं उन्होंने सवाल खड़े करते हुए कहा कि आखिर गांधी ने हिंदुओं के लिए किया क्या है, विश्वासघात ?
उन्होंने इस मामलें को लेकर कहा है कि “महात्मा गांधी को गाली देने को लेकर मुझे कोई अफसोस नहीं है। मुझे फांसी पर भी चढ़ा दोगे तो मेरे सुर नहीं बदलेंगे। आगे उन्होंने कहा कि मैं गांधी का विरोधी हूं, ऐसी एफआईआर से कोई फर्क पश्चाताप नहीं है। मैं गांधी से नफरत करता हूं। इसके लिए मुझे फांसी हो वह भी स्वीकार है।”
कालीचरण महाराज ने वंशवाद की कहीं बात
कालीचरण महाराज ने महात्मा गांधी को वंशवाद की जड़ फैलाने जैसे शब्दों का इस्तेमाल करते हुए कहा कि कांग्रेस में वंशवाद को बढ़ावा देने का काम किया है।
भैयाजी ये भी देखे : छत्तीसगढ़ : 95 प्रतिशत लोगों को लगा का पहला डोज़, 60 फीसदी को लगे दोनों टीके
इसके साथ ही कालीचरण ने महात्मा गांधी के प्रति तिरस्कार भरे शब्दों में कहा कि पंडित नेहरू की जगह सरदार पटेल को सत्ता सौंपने पर देश अमेरिका से भी आगे होता, देश सोने की चिड़िया होती।