मुंबई। भारत और दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA Test) के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में दूसरे दिन के खेल पर पानी फिर गया। दक्षिण अफ्रीका के सेंचुरियन स्टेडियम में हुई बारिश और खराब रौशनी की वज़ह से दूसरे दिन का खेल बिना कोई गेंद फेंके ही रद्द कर दिया गया।
भैयाजी ये भी देखे : ऐक्ट्रेस पूनम पांडे ने कहा “विक्की कौशल जैसा कोई मिलेगा तो मैं भी करुँगी शादी”
इधर स्थानीय मौसम विभाग के मुताबिक तीसरे दिन के खेल पर भी बारिश के आसार बने हुए है। मौसम विभाग के मुताबिक टेस्ट मैच के तीसरे दिन भी आसाम में बादल छाए रहेंगे, वहीं बारिश की संभावनाएं भी मौसम विभाग ने ज़ारी की है। हालांकि बारिश की संभावनाएं थोड़ी कम रहेगी।
गौरतलब है कि भारत और दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA Test) के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 90 ओवरों में तीन विकेट खोकर 272 रन बनाए थे।
जिसमें के एल राहुल ने 122 और अजिंक्य रहाणे ने 40 रन बनाकर क्रीज पर कब्ज़ा जमाए रखा है। इस खेल के साथ ही केएल राहुल घर से बाहर पांचवां टेस्ट शतक लगाने वाले दूसरे ओपनर बन गए है। वहीं मेजबान टीम के लिए लुंगी एनगिडी ने 17 ओवरों में 45 रन देकर 3 महत्वपूर्ण विकेट अपने नाम किए थे।
IND vs SA Test : कई दफे पिच पर पहुंचे अंपायर
दूसरे दिन अंपायरों ने कई बार पिच का निरीक्षण किया, लेकिन बारिश और गीले आउटफील्ड के कारण एक भी गेंद फेंकी नहीं जा सकी।
भैयाजी ये भी देखे : गंदी बात फेम फ़्लोरा सैनी ने सोशल मीडिया में बरपाया कहर, शेयर की हॉट तस्वीरें…
दूसरे दिन के ओवरों के नुकसान के कारण बाकी बचे दिनों के लिए 98 ओवर निर्धारित किए गए हैं। मंगलवार से आधे घंटे पहले मैच को शुरू किया जाएगा।