गरियाबंद। गरियाबंद पुलिस ने एक गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इस तस्कर के पास से तक़रीबन 80 हज़ार रुपए का माल बरामद किया है।
भैयाजी ये भी देखे : छत्तीसगढ़ : 95 प्रतिशत लोगों को लगा का पहला डोज़, 60…
जानकारी के मुताबिक़ रविवार को मुखबीर से मिली सूचना के आधार पर एक व्यक्ति के बस से दो बैग में गांजा भरकर देवभोग से मैनपुर जाने की ख़बर मिली थी।
जिसके आधार पर पुलिस टीम ने बस अड्डे पहुंचकर बताए गई गाडी का इंतज़ार कर रहे थे। तभी बस क्रमांक सीजी 07 एन 3400 के बस स्टैंड पहुंची, जिसकी तलाशी पुलिस जवानों ने ली, लेकिन उससे पहले ही तस्कर गांजे से भरा बैग लेकर उतर चूका था।
तभी पुलिस जवानों को मुखबिर के बताए हुलिए के मुताबिक एक युवक से बस स्टैंड से बाहर की ओर भागता नज़र आया और पुलिस ने उसे घेराबंदी कर हिरासत में लिया और पूछताछ की।
पूछताछ में युवक ने अपना नाम भजन ध्रुव, दरलीपारा कोदोमाठा थाना देवभोग का रहने वाला बताया। जिसके बाद पुलिस ने युवक के पास रखे हुए बैग की तलाशी ली। पुलिस को युवक के पास से दो बैग में प्लास्टिक टेप से लपेटे हुये दो अलग अलग पैकेट से लिपटा हुआ गांजा बरामद किया। जिसे जप्त कर पुलिस ने धारा 20 ( ख ) एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध दर्ज़ कर युवक को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
गांजा देने वाले की तलाश
इधर इस मामलें में गरियाबंद पुलिस ने युवक के गांजा कहा से लेकर आ रहा था इसकी चैन तलाश कर रही है। जानकारी के मुताबिक़ थाना मैनपुर निरीक्षक हर्ष वर्धन सिंह बैस ने अपनी एक टीम इस मामलें में लगाई है,
भैयाजी ये भी देखे : Video : ये है कालीचरण महाराज का विवादित बयान जिस पर…
कि युवक ने अपने बयान में जहाँ से गांजा लेकर आना बताया है उसकी तस्दीक की जाए। इसके बाद पुलिस इस मामलें में गांजे तस्करों की इस चैन को ब्रेक करने के लिए बड़ी कार्यवाही की तैयारी में है।