नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के निधन के बाद उनके सभी विभाग केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल को सौपा गया है। ये प्रभार उन्हें राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सौपा है। गोयल के पास अब उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार होगा।
Union Minister Piyush Goyal assigned additional charge of Ministry of Consumer Affairs, Food and Public Distribution, following demise of #RamVilasPaswan pic.twitter.com/eL8yJfCAR4
— ANI (@ANI) October 9, 2020
राष्ट्रपति कार्यालय की ओर से जारी पत्र में स्पष्ट किया गया है “प्रधानमंत्री की सलाह पर भारत के राष्ट्रपति ने निर्देश दिया है कि कैबिनेट मंत्री पीयूष गोयल को उनके मौजूदा विभागों के अलावा, उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार सौंपा जाए।”
भैयाजी ये भी देखे : रामविलास पासवान को श्रद्धांजलि देने पहुंचे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और पीएम मोदी
कैबिनेट ने पासवान के लिए एक राजकीय अंतिम संस्कार को मंजूरी दी और प्रस्ताव पारित किया जिसमें कहा गया कि, “कैबिनेट केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्री रामविलास पासवान के निधन पर गहरा दुख व्यक्त करता है। उनके निधन से राष्ट्र ने एक प्रख्यात नेता, एक प्रतिष्ठित सांसद और एक योग्य प्रशासक को खो दिया है।”