spot_img

बायजू ने रचना बहादुर को वरिष्ठ उपाध्यक्ष नियुक्त किया

HomeNATIONALबायजू ने रचना बहादुर को वरिष्ठ उपाध्यक्ष नियुक्त किया

दिल्ली। शिक्षा प्रौद्योगिकी क्षेत्र की शीर्ष कंपनी बायजू ने कहा कि अपनी वैश्विक विस्तार योजनाओं की अगुवाई करने की खातिर उसने बेन ऐंड कंपनी की पूर्व भागीदार रचना बहादुर (Rachna Bahadur) को वरिष्ठ उपाध्यक्ष नियुक्त किया है।

भैयाजी ये भी देखे : धान चोरी: रेकी करने के बाद करते थे वारदात, चोरों के साथ खरीददार भी गिरफ्तार

कंपनी की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि इस भूमिका में बहादुर नए एवं वर्तमान बाजारों में बायजू की विस्तार संबंधी संपूर्ण योजना एवं रणनीति का नेतृत्व करेंगी। इसमें कहा गया कि बहादुर (Rachna Bahadur) बायजू द्वारा अमेरिकी बाजार में एपिक के हालिया अधिग्रहण के बाद उसका आधार मजबूत करने की दिशा में भी काम करेंगी। बायजू के मुख्य मानव संसाधन अधिकारी प्रवीण प्रकाश ने कहा, नेतृत्व भूमिका में रचना (Rachna Bahadur) का पुराना रिकॉर्ड शानदार है।