रायपुर। छत्तीसगढ़ के रिटायर्ड डीजीपी एएन उपाध्याय कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। फिलहाल उनका स्वास्थ्य स्थिर है, और उनका उपचार शुरू हो चुका है। मिली जानकारी के मुताबिक उपाध्याय को कोरोना के लक्षण महसूस होने के बाद उन्होंने अपना टेस्ट कराया, जिसमें उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव निकली है।
गौरतलब है कि राज्य के सबसे ज्यादा वक्त तक डीजीपी रहने का रिकार्ड ए एन उपाध्याय के नाम ही है। डीजीपी के पद से हटाए जाने के बाद कांग्रेस सरकार ने उन्हें पुलिस हाउसिंग कार्पोरेशन के अध्यक्ष की ज़िम्मेदारी सौपी थी। एएन उपाध्याय साल 2019 में 34 वर्ष सेवा देने के बाद रिटायर हुए थे। 1985 बैच के आईपीएस उपाध्याय धार, शिवपुरी और सिहोर जिलों तथा इंदौर लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक भी रहे। छत्तीसगढ़ में सरगुजा और बस्तर रेंज के आईजी एवं सचिव गृह भी रहे। 2014 से लगभग 5 वर्ष तक डीजीपी रहने के बाद दिसंबर 2018 से अब तक पुलिस हाउसिंग कार्पोरेशन में सेवाएं रहे थे।