नई दिल्ली। कांग्रेस के दिग्गज नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मोतीलाल वोरा (Motilal Vora) का निधन की गलत खबर सोशल मीडिया में वायरल हो रही है। हालाँकि कुछ समाचार चैनलों ने भी इस खबर को ब्रेक किया है।
वोरा (Motilal Vora)कुछ दिन पहले ही कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे, जिसके बाद उनका इलाज दिल्ली एम्स में किया जा रहा है।
अब उनकी हालत फिलहाल स्थिर है और उन्होंने कुछ देर पहले ही अपने सुपुत्र अरुण वोरा से फोन पर चर्चा की है। अरुण वोरा ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि “मेरे पिता जी अभी स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं, उनके निधन की खबर गलत है, डॉक्टरों की विशेष टीम उनका उपचार कर रही है।”
भैयाजी ये भी पढ़े : कांग्रेस नेता मोतीलाल वोरा को हुआ कोरोना
गौरतलब है कि कांग्रेस के सबसे ताकतवर नेताओं में से एक माने जाने वाले मोतीलाल वोरा (Motilal Vora) मध्य प्रदेश के एक हिंदी अखबार में बतौर पत्रकार अपना करियर शुरू किया था। जिनका सपना प्रदेश की कमान संभालना था और आखिरकार वे सपना भी पूरा कर उन्होंने कांग्रेस में अपना दबदबा बनाया। वर्तमान परिदृश्य में कांग्रेस के तमाम दिग्गज नेताओं के साथ काम करने वाले नेताओं में से केवल एक बोरा ही थे। जिन्होंने अर्जुन सिंह, नरसिम्हा राव, इंदिरा गांधी जैसे नेताओं के साथ काम किया है।