spot_img

शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन सदन में हंगामे के आसार, लोकसभा-राज्य सभा में पेश होंगे ये बिल

HomeNATIONALशीतकालीन सत्र के दूसरे दिन सदन में हंगामे के आसार, लोकसभा-राज्य सभा...

दिल्ली। संसद के शीतकालीन सत्र (Winter Session of parliament) का आज मंगलवार को दूसरा दिन है। मौजूदा सत्र का पहला दिन तीनों कृषि कानूनों की वापसी और विपक्ष के हंगामे के नाम रहा। सोमवार को राज्यसभा के 12 सांसदों निलंबित कर दिया गया था। जिस वजह से आज भी सदन में शोर-शराबे और हंगामे के आसार हैं। दूसरी तरफ, सरकार आज लोकसभा में दो तथा राज्यसभा में एक बिल पेश कर सकती है।

भैयाजी यह भी पढ़े: लाल निशान पर खुला निफ्टी, सेंसेक्स में मामूली बढ़त

जानकारी के अनुसार, सरकार की तरफ से आज लोकसभा में हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट जज (वेतन और सेवाओं की शर्तें) संशोधन विधेयक 2012 पेश होने की उम्मीद है। इसके अलावे स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया सहायक प्रजनन प्रौद्योगिकी (विनियमन विधेयक) को संसद में पेश (Winter Session of parliament) करेंगे।

‘बांध सुरक्षा बिल’ पेश किया जाएगा

वहीं, संसद के ऊपरी सदन राज्यसभा में आज ‘बांध सुरक्षा बिल’ पेश किया जाएगा। इस विधेयक को जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत पेश करेंगे। इस बिल के जरिए राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों को एक जैसी बांध सुरक्षा प्रक्रियाओं को अपनाने में मदद मिल सकेगी। जिससे बांधों की सुरक्षा सुनिश्चित होगी। बांधों की सुरक्षा से आम नागरिकों, पशु और संपत्तियों की सुरक्षा में भी मदद मिलेगी। क्योंकि, भारत में प्रतिवर्ष बाढ़ और बांधों की स्थिति किसी से छुपी नहीं है।

स्थगन प्रस्ताव पेश कर चर्चा की मांग

बता दें, कि कांग्रेस पार्टी ने देश में महंगाई के मुद्दे पर लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव पेश (Winter Session of parliament)  कर चर्चा की मांग की है। कांग्रेस पार्टी की मांग है, कि साल 2013 वाली एक्साइज ड्यूटी बहाल की जाए। इसके अलावे राज्यसभा में 12 सांसदों के निलंबन को लेकर भी हंगामा मचने के आसार हैं।