रायपुर। केंद्रीय सुरक्षा सलाहकार के.विजय कुमार (K.Vijay Kumar) एक दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ पहुंचे है । अपने प्रवास के दौरान सोमवार की सुबह 10 बजे रायपुर आ कर हेलीकाप्टर से नारायणपुर के लिए रवाना हुए। जहा उन्होंने नारायणपुर में तैनात आईटीबीपी और बीएसएफ कैंपो का जायजा लिया और जवानों से मुलाक़ात की। के. विजय कुमार ने नारायणपुर में नक्सलियों के खिलाफ रणनीति को लेकर सीआरपीएफ, बीएसएफ और आईटीबीपी समेत पुलिस के आला अधिकारियों से चर्चा की।
भैयाजी यह भी पढ़े: कैशियर ने कंपनी को लगाया लाखों का चूना, जांच में जुटी पुलिस
इसके बाद शाम रायपुर आकर के.विजय कुमार (K.Vijay Kumar) ने पुराने पीएचक्यू के एसबीआई मीटिंग हॉल में नक्ससल समस्या को लेकर अहम बैठक ली। बैठक में (K.Vijay Kumar) डीजीपी अशोक जुनेजा, नक्ससल ऑपरेशन एडीजी विवेकानंद सिन्हा, आईटीबीपी आईजी संजीव रैना, डीएसएफ आईजी सुनील कुमार त्यागी, आईजी स्पेशल ऑप्स बीके मेहता, समेत नक्सल ऑपरेशन से जुड़े तमाम अधिकारी शामिल हुए। बैठक के दौरान नक्सल विरोधी अभियान एवं नक्सली परिदृश्य की समीक्षा की।