spot_img

धान खरीदी से पहले कार्रवाई शुरु, गोडाउन सील, 1900 बोरी अवैध धान जब्त

HomeCHHATTISGARHधान खरीदी से पहले कार्रवाई शुरु, गोडाउन सील, 1900 बोरी अवैध धान...

जीपीएम। राज्य सरकार 2500 समर्थन मूल्य में धान खरीदी (DHAAN KHARIDI) करने वाली है। धान खरीदी से पूर्व अवैध धान भंडारण की शिकायत पर जिला प्रशासन ने कार्रवाई शुरु कर दी है।

भैयाजी ये भी देखे : शिक्षक की कोरोना से मौत, स्कूल स्टॉफ में मचा हड़कंप

जिला प्रशासन के अधिकारियों ने सूचना मिलने पर गौरेला पेंड्रा मरवाही के एक गोडाउन में दबिश देकर 1900 बोरी अवैध धान जब्त (DHAAN KHARIDI) किया गया है। पेंड्रा नगर पंचायत में जय मां काली ट्रेडर्स के गोडाउन में 800 बोरी धान बिना किसी दस्तावेज के पाया गया। इस पर कार्रवाई करते हुए धान जब्त कर गोडाउन को सील किया गया।

दस्तावेज ना दिखाने पर कार्रवाई

शनिवार को ग्राम अंजनी में साहू किराना व्यवसायी के गोदाम में 1100 बोरी धान अवैध रूप से पाया गया। पूछताछ में संतोषजनक जवाब नहीं देने और किसी प्रकार का दस्तावेज नहीं दिखाने पर धान जब्त कर गोदाम को सील किया गया है। जब्ती की कार्रवाई (DHAAN KHARIDI) में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पेंड्रा रोड अपूर्व टोप्पो, तहसीलदार शेष नारायण जायसवाल, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी हेमंत कश्यप एवं पटवारियों की उपस्थिति में की गई।