spot_img

कांग्रेस ने जारी की नगरीय निकायवार पर्यवेक्षकों की सूची

HomeCHHATTISGARHकांग्रेस ने जारी की नगरीय निकायवार पर्यवेक्षकों की सूची

रायपुर। नगरीय निकाय चुनाव की घोषणा के बाद प्रदेश कांग्रेस (PCC) ने 15 नगरीय निकाय जिनमें नगर निगम,नगर पालिका और नगर पंचायत शामिल हैं, के लिए पर्यवेक्षको की सूची जारी की है।

भैयाजी ये भी देखे :

सूची के अनुसार, नगर निगमों में बीरगांव- के पर्यवेक्षक राजेन्द्र साहू और मोतीलाल देवांगन, नगर निगम-भिलाई के लिए पर्यवेक्षक गिरीश देवांगन अर्जुन तिवारी और द्वारिकाधीश यादव, नगर निगम-रिसाली के लिए पर्यवेक्षक (PCC)  चंद्रशेखर शुक्ला और अरुण सिसोदिया जबकि नगर निगम-भिलाई चरौदा-पर्यवेक्षक अटल श्रीवास्तव, पीयूष कोसरे रहेंगे।

भैयाजी ये भी देखे : निकाय चुनाव की तैयारी और समीक्षा के लिए प्रदेश कांग्रेस की बैठक 25 को

नगर पालिका के लिए सूची के अनुसार बैकुंठपुर के पर्यवेक्षक (PCC)  जे.पी. श्रीवास्तव और द्वितेंद्र मिश्रा, नगर पा. परिषद शिवपुर चरचा-के लिए पर्यवेक्षक भानुप्रताप सिंह और गोपाल थवाईत, नगर पा. परिषद सारंगढ़ के लिए प्रेमचंद जायसी और उत्तम वासुदेव, नगर पा. परिषद जामुल के लिए पर्यवेक्षक कौशल चंद्राकर और आलोक पाण्डेय जबकि नगर पा. परिषद खैरागढ़ के लिए प्रतिमा चंद्राकर और शाहिद खान के नाम हैं।

नगर पंचायत चुनावों के पर्यवेक्षक

नगर पंचायत प्रेमनगर के लिए पर्यवेक्षक फुलकेरिया, नगर पंचायत मारो के लिए पर्यवेक्षक सुशील शर्मा, नगर पंचायत नरहरपुर के लिए बिरेश ठाकुर, नगर पंचायत कोन्टा के लिए कैलाश पोयाम, नगर पंचायत भैरमगढ़ के लिए पर्यवेक्षक रूकमणी कर्मा, और नगर पंचायत भोपालपट्नम के लिए पर्यवेक्षक यशवर्धन राव।