कोण्डागांव। खरीफ विपणन वर्ष 2021-22 में धान उपार्जन में अवैध धान के आवक रोकने कवायद शुरू कर दी गयी है। कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा (kondagaon News) की ओर से दिए आदेशानुसार खाद्य विभाग के जांच दल द्वारा शुक्रवार को रात्रि 11.30 बजे अमरावती बाजार में दबिश देकर वाहन ट्रक क्रमांक सीजी 08 एन 2222 (12 चक्का) में लोड किये जा रहे धान के संबंध में पुछ-ताछ की गई।
भैयाजी यह भी देखे: खुद लगाने वाले बीजेपी नेता की मौत
पूछताछ में मौके में उपस्थित मोहम्मद ईलयास निवासी केाण्डागांव के द्वारा बताया गया कि उक्त धान सोमिया ट्रेडर्स कोण्डागांव का है। मोहम्मद ईलयास के द्वारा कृषि उपज मंडी समिति कोण्डागांव द्वारा जारी आवक पर्ची क्रमांक-90 बुक नम्बर 235 प्रस्तुत किया गया। जिसमें 100 कट्टा धान (45.00 क्वि.) के लिए ही आवक पर्जी जारी दर्ज पाया गया। जबकि जांच में बारह चक्का ट्रक वाहन में 583 कट्टा (263.00 क्वि.) धान लोड होना पाया। खरीदे गये समस्त 583 कट्टा धान के संबंध में वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करने के कारण मोहम्मद ईलयास से 583 कट्टा धान (263.00 क्वि.) बारह चक्का वाहन ट्रक क्रमांक सी जी 08 एन 2222 जप्त किया गया। धान सहित वाहन थाना प्रभारी अनंतपुर की अभिरक्षा में सुरिक्षत रखने दिया गया।
इस सम्बंध में जिला खाद्य अधिकारी दिनेश्वर प्रसाद ने बताया कि उक्त कार्यवाही के लिए प्रकरण तैयार कर कलेक्टर न्यायालय में प्रस्तुत कर व नियमानुसार कार्यवाही प्रस्तावित की जाएगी। साथ ही कलेक्टर की ओर से दिये गये निर्देशानुसार इस तरह की कार्यवाही पूरे खरीदी अवधि में नियमित रूप से की जाएगी। इस कार्यवाही में जिला खाद्य अधिकारी दिनेश्वर प्रसाद के नेतृत्व में सहायक खाद्य अधिकारी नवीनचंद श्रीवास्तव, उत्तम जगत व खाद्य निरीक्षक हितेशदास मानिकपुरी शामिल थे।