spot_img

नक्सलियों ने इंजीनियर अजय लकड़ा को किया रिहा…लगाई थी जनअदालत

HomeCHHATTISGARHBASTARनक्सलियों ने इंजीनियर अजय लकड़ा को किया रिहा...लगाई थी जनअदालत

बीजापुर। बीजापुर जिले से अपहरण किए गए इंजीनियर की रिहाई हो गई है। नक्सलियों ने अगवा किए गए इंजीनियर अजय लकड़ा को जनअदालत लगाकर रिहा किया है। जानकारी के मुताबिक हफ्ते भर पहले नक्सलियों ने इंजीनियर अजय लकड़ा का अपहरण किया था।

भैयाजी ये भी देखे : Video : जहाँ चाक़ू से वार कर छीना था मोबाइल, वही…

जिसके बाद से ही उनकी पत्नी अर्पिता लकड़ा जिले के पुलिस अफसर, नेता, समाज सेवी समेत तमाम लोगो से उन्हें छुड़ाने को लेकर दरख्वास्त कर चुकी थी। जिसके बाद उन्होंने अंततः पत्रकारों को अपनी पीड़ा सुनाई थी। जिसके बाद प्रशासन हरकत में आया था। इस रिहाई के पीछे पत्रकारों की भूमिका भी बेहद अहम रही है।

शरुआती जानकारी के मुताबिक इंजीनियर अजय रोशन लकड़ा को नक्सलियों ने पुरे 7 दिनों बाद रिहा किया है। इस रिहाई से पहले इंजीनियर लकड़ा को माओवादियों ने अपनी जनअदालत में तलब किया था, वहां उनकी रिहाई को मिली हरी झंडी के बाद ही उन्हें छोड़ा गया है।

भैयाजी ये भी देखे : महंगाई पर कांग्रेस का जनजागरण, 28 जिलों में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे…

गौरतलब है कि बीजापुर जिले की एक कंस्ट्रक्शन साइड से विजिट करने के दौरान इंजीनियर और उनके एक साथी का अपहरण हुआ था। हालाँकि माओवादियों ने उनके सहयोगी को दूसरे दिन ही छोड़ दिया था।