spot_img

IPL 2020 : कोलकाता नाइटराइडर्स को मिली जीत, शानदार गेंदबाज़ी से पलटा मैच

HomeSPORTSIPL 2020 : कोलकाता नाइटराइडर्स को मिली जीत, शानदार गेंदबाज़ी से पलटा...

वेबडेस्क। IPL 2020 के 21वें मुकाबले में कोलकाता नाइटराइडर्स ने जीत दर्ज़ की है। कोलकाता ने चेन्नई सुपर किंग्स को 10 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ ही KKR की टीम पॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर पहुंच गई। अबुधाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेले गए आज के मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स ने चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। पहले बल्लेबाज़ी कर KKR ने CSK को जीत के लिए 168 रन का लक्ष्य दिया। कोलकाता ने 20 ओवर में 10 विकेट खोकर 167 रन बनाए। कोलकाता की ओर से राहुल त्रिपाठी ने 51 गेंद में 8 चौके और 3 छक्के की मदद से 81 रन बनाए। उनके अलावा शुभमन गिल ने 11, सुनील नरेन ने 17, दिनेश कार्तिक ने 12 रन बनाए। पैट कमिंस 9 गेंद में 17 रन बनाकर नाबाद रहे।

168 रन के टारगेट को पूरा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की टीम में शेन वाटसन का बल्ला जमकर बोला। लेकिन वाटसन के अर्धशतक और अंबाती रायुडू के साथ दूसरे विकेट की उनकी 69 रन की साझेदारी के बावजूद 10 रन से हार गई। सुपरकिंग्स एक समय 10 ओवर में एक विकेट पर 90 रन बनाकर मजबूत स्थिति में थी, लेकिन सुनील नरेन, वरुण चक्रवर्ती और आंद्रे रसेल ने आखिरी 10 ओवरों में शानदार गेंदबाजी करते हुए नाइटराइडर्स को जोरदार वापसी और जीत दिलाई।