spot_img

BREAKING: राजधानी के कारोबारी से एक करोड़ की ठगी, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

HomeCHHATTISGARHBREAKING: राजधानी के कारोबारी से एक करोड़ की ठगी, आरोपियों की तलाश...

रायपुर। राजधानी रायपुर के समता कॉलोनी निवासी कारोबारी से 1 करोड़ 2 लाख 43 हजार 461 रुपए की ठगी (THAGI) का मामला मंगलवार को सामने आया है। कारोबारी की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज (THAGI) करके जांच शुरु कर दी है।

भैयाजी ये भी देखें : सटोरी दीपक संघानी गिरफ्तार, लाखों रुपए पुलिस ने किया जब्त

पीडि़त कारोबारी आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए पिछले दो वर्षों से पुलिस के चक्कर लगा रहा था। पीडि़त कारोबारी का नाम रायपुर पुलिस के अधिकारियों द्वारा रामअवतार अग्रवाल बताया जा रहा है। रायपुर पुलिस के अधिकारियों ने बताया, कि कारोबारी ने दिल्ली से कारोबार करने वाले संचालक रीता सिंह, नताशा सिंह, सुरेश धींगड़ा और हवसिंग चहर के खिलाफ शिकातय दी है।

पीडि़त के अनुसार वो आरोपियों से 201 से आयर ओर खरीदने का कारोबार कर रहा था। 2019 में आरोपियों ने एडवांस के नाम पर 1 करोड़ से ज्यादा राशि ली और फिर सामान नहीं भेजा। आरोपियों से कारोबारी ने पैसा मांगा तो आरोपी धमकी देने लगा। पीडि़त की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ 420 (THAGI) के तहत केस दर्ज किया गया है।