रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में स्थित अंतरराज्यीय बस स्टैंड से बसों का परिचालन शुरु हो सके, इसलिए जिला प्रशासन (RAIPUR NEWS) ने कमर कस ली है।
कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी सौरभ कुमार ने आदेश जारी किया है कि 15 नवंबर से पंडरी से बस स्टैंड का परिचालन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। इसके बाद भी नियमों की अवहेलना कर किसी ने पंडरी तरफ से बस चलवाना जारी रखा तो उसके खिलाफ एकतरफा कार्रवाई की जाएगी।
भैयाजी ये भी देखें : बाल दिवस स्पेशल: कांग्रेस के शिविर में संवरे 14 मासूमों के विकृत चेहरे
महापौर एजाज ढेबर, सभापति प्रमोद दुबे एवं निगम कमिश्नर प्रभात मलिक के निर्देश पर नगर निगम एवं रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड की टीम ने श्री बालाजी दुधाधारी ट्रस्ट अन्तर राज्यीय बस टर्मिनल भाटागांव (RAIPUR NEWS) से 15 नवम्बर से बसों के संचालन की प्रशासनिक तैयारियां पूर्ण कर ली हैं। कलेक्टर सौरभ कुमार ने 15 नवंबर से पंडरी से बसों के संचालन पर पूर्ण प्रतिबन्ध लगा दिया है। कलेक्टर के आदेशानुसार 15 नवंबर को सुबह 6 बजे से श्री बालाजी दुधाधारी ट्रस्ट अन्तर राज्यीय बस टर्मिनल में क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी शैलाभ साहू के समन्वयन में नगर निगम के उपअभियंताओं की ड्यूटी लगा दी गयी है। वे 15 नवम्बर की सुबह 6 बजे से 8-8 घंटे की तीन पालियों में भाटागांव बस टर्मिनल (RAIPUR NEWS) में कानून, शान्ति सहित अन्य आवश्यक प्रशासनिक व्यवस्थाओं के लिये ड्यूटी पर रहेंगे। यह ड्यूटी आगामी आदेश तक जिला प्रशासन के आदेशानुसार जारी रहेगी।