रायपुर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (Congress) में सालों तक कई अहम पदों पर काम कर चुके मोतीलाल वोरा कोरोना की चपेट में आ गए है। सिर्फ मोतीलाल वोरा ही नहीं बल्कि उनकी धर्मपत्नी भी कोरोना संक्रमण से जूझ रही है। कांग्रेस नेता मोतीलाल वोरा की तबियत नासाज़ लगने के बाद उनका कोरोना टेस्ट कराया गया। जिसमें उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उनके साथ उनकी धर्मपत्नी भी पॉजिटिव निकली है। दोनों का इलाज़ फिलहाल अस्पताल में ज़ारी है।
इधर प्रदेश भर के कांग्रेस (Congress) कार्यकर्त्ता और दिग्गज नेता जल्द ही उनके स्वस्थ्य होने की कामना कर रहे है।
सूबे के मुखिया भूपेश बघेल ने उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा ” आदरणीय बाबू जी श्री @MotilalVora एवं मातृ तुल्य श्रीमती वोरा जी के कोरोना पॉजिटिव होने का समाचार मिला। हम सब आप दोनों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हैं। आप योद्धा हैं, आप दोनों जल्द स्वस्थ होकर वापस लौटें, ऐसी ईश्वर से कामना है।”
आदरणीय बाबू जी श्री @MotilalVora एवं मातृ तुल्य श्रीमती वोरा जी के कोरोना पॉजिटिव होने का समाचार मिला।
हम सब आप दोनों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हैं। आप योद्धा हैं, आप दोनों जल्द स्वस्थ होकर वापस लौटें, ऐसी ईश्वर से कामना है।— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) October 7, 2020
प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने ट्वीट किया है कि “पूर्व सांसद और कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री @MotilalVora की कोरोना रिपोर्ट पोसिटिव पाए जाने का समाचार दुखद है। मैं ईश्वर से उनके शीघ्र स्वास्थ लाभ की कामना करता हूँ।”
पूर्व सांसद और कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री @MotilalVora की कोरोना रिपोर्ट पोसिटिव पाए जाने का समाचार दुखद है। मैं ईश्वर से उनके शीघ्र स्वास्थ लाभ की कामना करता हूँ।
— TS Singh Deo (@TS_SinghDeo) October 7, 2020
गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने भी उनके जल्द ही स्वस्थ होने की कामना की है। साहू ने लिखा “वरिष्ठ कांग्रेस नेता आदरणीय श्री @MotilalVora जी के कोरोना पॉजिटिव होने का समाचार प्राप्त हुआ है। मैं ईश्वर से आपके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ और दीर्घायु जीवन की प्रार्थना करता हूँ।”
वरिष्ठ कांग्रेस नेता आदरणीय श्री @MotilalVora जी के कोरोना पॉजिटिव होने का समाचार प्राप्त हुआ है।
मैं ईश्वर से आपके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ और दीर्घायु जीवन की प्रार्थना करता हूँ।
— Tamradhwaj Sahu (@tamradhwajsahu0) October 6, 2020