रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना (Corona) वायरस के 2888 नए पॉजिटिव प्रकरण सामने आए है। जबकि अस्पताल और होम आइसोलेशन को मिलाकर 2847 लोग आज ठीक होकर डिस्चार्ज हुए है।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक आज प्रदेश में 27238 केस एक्टिव है, जो कल की अपेक्षा कम है। वही पूरे छत्तीसगढ़ में कोरोना से आज 14 लोगों की मौत हुई है। आज प्रदेश भर में 21581 टेस्ट हुए है। जिलेवार अगर आंकड़ों पर नजर डाली जाए तो राजधानी रायपुर में सबसे ज्यादा 377 पॉजिटिव मरीज आज मिले है। इस आंकड़े के साथ ही राजधानी में अब तक 33844 पॉजिटिव मरीज मिल चुके है। राजधानी रायपुर के बाद जांजगीर चंपा में 319 मरीज़ मिले है। रायगढ़ जिले में 250 मरीज, बस्तर जिले में 184, राजनांदगांव में 167 और दुर्ग जिले में 153 मरीज मिले है। प्रदेश न्यायधानी बिलासपुर में 155 नए मरीज और ऊर्जा नगरी कोरबा में 143 आज मिले है।
कुल 2,888 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की आज पहचान हुई तथा 2,847 मरीज़ उपचार उपरांत आज स्वस्थ होने के पश्चात डिस्चार्ज/ रिकवर्ड हुए। कुल एक्टिव मरीज़ों की संख्या 27,238 है।#ChhattisgarhFightsCorona@TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO pic.twitter.com/AGHgLdgCwz
— Health Department CG (@HealthCgGov) October 6, 2020