spot_img

IT ने दिया अजित पवार को झटका, 1000 करोड़ की संपत्ति सीज करने का आदेश

HomeNATIONALIT ने दिया अजित पवार को झटका, 1000 करोड़ की संपत्ति सीज...

मुंबई। महाराष्ट्र से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। सूबे के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख की गिरफ्तारी के बैाद अब इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने उप मुख्यमंत्री अजित पवार (Ajit Pawar) के खिलाफ कार्रवाई की है।

दरअसल, आईटी (IT) की ओर से पवार से जुड़ी 5 संपत्तियों को कुर्र करने का आदेश दिया गया है। बताया जा रहा है कि पवार की ये सभी संपत्तियां एक हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की हैं। इससे पहले प्रवर्तन निदेशालय ने जबरन वसूली और मनी लॉन्ड्रिंग मामले में महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख को मंगलवार की रात करीब 1:30 बजे गिरफ्तार किया था। उनसे सोमवार को करीब 12 घंटे तक पूछताछ की गई और जवाबों में संतुष्टी न पाए जाने के बाद ईडी ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। देशमुख को मंगलवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा।

भैयाजी ये भी देखे : कांग्रेस ने CM योगी को बोला बुलडोजर नाथ योगी, भड़क उठे BJP विधायक, दिया ये जवाब

लंबे समय से IT के निशाने पर हैं अजित पवार

महाराष्ट्र में केंद्रीय एजेंसियां लगातार एक्टिव हैं और लगातार एक्शन ले रही हैं। इस बीच अजित पवार (Ajit Pawar) की 5 संपत्तियों, जिसकी कीमत 1000 करोड़ रुपये है, को कुर्क करने का आदेश दे दिया है। आपको बता दें कि अजित पवार बीते लंबे वक्त से आईटी के निशाने पर हैं। अभी बीते महीने ही इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने अजित पवार (Ajit Pawar) के रिश्तेदारों और दो रियल एस्टेट ग्रुप के ठिकानों पर छापेमारी की थी। इस छापेमारी के बाद आईटी ने करीब 184 करोड़ रुपये की संपत्ति का पता लगाया था। आईटी डिपार्टमेंट ने सात अक्टूबर को 70 से ज्यादा ठिकानों पर रेड मारी थी। इसमें डिप्टी सीएम अजित पवार के बेटे पार्थ पवार की कंपनी अनंत मर्क्स प्राइवेट लिमिटेड भी शामिल थी।