दिल्ली। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की मुखिया ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) अब गोवा में भाजपा को बड़ा झटका देने की तैयारी में जुटी हुई हैं। ममता का आज से गोवा का पांच दिवसीय दौरा भाजपा के खिलाफ बड़े मिशन का हिस्सा माना जा रहा है।
भैयाजी ये भी देखे : पाकिस्तान की जीत पर जश्न मनाने वालों पर दर्ज होगा देशद्रोह का केस
ममता के दौरे को कामयाब बनाने के लिए उनकी पार्टी की ओर से पिछले कई दिनों से तैयारियां की जा रही हैं। पश्चिम बंगाल में भाजपा को जबर्दस्त झटका देने के बाद अब ममता (Mamata Banerjee) की नजरें गोवा पर टिकी हुई हैं। भाजपा का गढ़ माने जाने वाले गोवा में अगले साल की शुरुआत में विधानसभा चुनाव होने हैं और इस चुनाव में तृणमूल की कामयाबी के लिए मजबूत सियासी जमीन तैयार करने की कोशिश की जा रही है। प्रशांत किशोर की टीम भी इस काम में तृणमूल की मदद कर रही है। ममता के दौरे से पहले गोवा में जगह-जगह उनके बड़े-बड़े पोस्टर और बैनर लगाए गए हैं।
अन्य राज्यों में विस्तार की तैयारी
पश्चिम बंगाल के विधानसभा चुनाव में लगातार तीसरी बार जीत हासिल करने के बाद ममता बनर्जी के हौसले बुलंद हैं। अब उन्होंने ऐसे राज्यों पर फोकस कर रखा है जहां जल्द ही विधानसभा चुनाव होने हैं। ममता (Mamata Banerjee) के चुनाव जीतने के बाद उनके भतीजे अभिषेक बनर्जी ने अन्य राज्यों में तृणमूल कांग्रेस के विस्तार की घोषणा की थी।
इस घोषणा के बाद अन्य राज्यों के साथ गोवा पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है। ममता बनर्जी का पांच दिवसीय गोवा मिशन आज से शुरू हो रहा है और इसे कामयाब बनाने के लिए पिछले एक महीने से तैयारियां की जा रही हैं। प्रशांत किशोर की कंपनी आई-पैक (I-PAC) के 200 लोग गोवा में तृणमूल की सियासी संभावनाओं को मजबूत बनाने की कवायद में जुटे हुए हैं।