नई दिल्ली। पेगासस मामलें में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के आधार पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला है। राहुल गांधी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के ज़रिए केंद्र से सवाल किया कि “आखिर पेगासस को किसने खरीदा ?”
भैयाजी ये भी देखे : छठ पूजा के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन, दुर्ग से पटना के…
इसके आगे उन्होंने इस मामलें को संसद के शीतकालीन सत्र में उठाने की बात भी कहीं। राहुल गांधी ने बुधवार को कांग्रेस मुख्यालय में प्रेसवार्ता कर कहा “पेगासस को कौन लोग ऑथराइज कर रहे हैं। सुप्रीम कोर्ट ने भी हमारी बातों पर सहमति जताई है। पेगासस देश के लोकतंत्र पर एक हमला है।”
राहुल ने सवाल किया कि “पेगासस को किसने खरीदा, क्योंकि ये कोई आम आदमी नहीं खरीद सकता। ये सरकार ही है जो खरीद सकती है। हम जानना चाहते हैं कि ये किन लोगों पर इस्तेमाल किया गया। क्या किसी और देश ने भी पेगासस का इस्तेमाल किया है। केंद्र सरकार को इसका जवाब देना चाहिए।”
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा “हमें खुशी है कि सुप्रीम कोर्ट ने पेगासस मुद्दे पर विचार करना स्वीकार कर लिया है। हम इस मुद्दे को फिर से संसद के शीतकालीन सत्र में उठाएंगे। हम कोशिश करेंगे कि संसद में बहस हो। मुझे यकीन है कि भाजपा इस पर बहस करना पसंद नहीं करेगी।”
पेगासस पर हो चर्चा हो
राहुल गांधी ने कहा कि “देश की केंद्रीय एजेंसियों पर लगातर प्रहार किया जा रहा है। पेगासस भी उसी काम को कर रहा है।
भैयाजी ये भी देखे : कांकेर : मनकेसरी के “ग्रामीण सचिवालय” में पहुंचे कलेक्टर, ग्रामीणों से…
खास तौर पर देश की राजनीति को कंट्रोल करने के लिए इसका इस्तेमाल किया जा रहा है। हमने पहले भी संसद में ये मुद्दा उठाया है। हम चाहेंगे कि शीतकालीन सत्र में इसकी चर्चा हो।”
Live: My interaction with the press regarding the threat to national privacy by GOI’s Pegasus spying. https://t.co/dRiBrQynWk
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) October 27, 2021