रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर सहित कई जिलों व शहरों में पेट्रोल-डीजल (Petrol Diesel) की कीमत में आज फिर इजाफा हुआ है। देश के कई राज्यों में भी पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़े हैं।
भैयाजी ये भी देखे : कानपुर में मिला जीका वायरस का पहला मरीज, संपर्क में आए 22 लोग
डीजल के रेट 37 से 38 पैसे व पेट्रोल 33 से 34 पैसे बढ़ा है। देश में राजस्थान के गंगानगर में सबसे महंगा पेट्रोल है। यहां पेट्रोल (Petrol Diesel) की कीमत 119.69 (+0.36) पैसे है। जो अब तक सबसे हाईस्ट रेट हैं। दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 107.59 पैसे है।मुंबई में पेट्रोल की कीमत 113.42 पैसे है। रायपुर में पेट्रोल के दाम .33 पैसे बढ़कर 104.95 पहुंच गया है।
छत्तीसगढ़ के शहरों में पेट्रोल-डीजल (Petrol Diesel) की कीमत
- शहर पेट्रोल (प्रति लीटर) डीजल (प्रति लीटर)
- बीजापुर 111.01 (+0.36) 101.95 (+0.37)
- दंतेवाड़ा 108.86 (+0.34) 107.60 (+0.38)
- जगदलपुर 108.07 (+0.33) 106.81 (+0.37)
- नारायणपुर 107.67 (+0.33) 106.42 (+0.38)
- जशपुर 107.16 (+0.34) 105.91 (+0.37)
- कांकेर 106.50 (+0.34) 105.25 (+0.37)
- अंबिकापुर 106.40 (+0.33) 105.16 (+0.37)
- कवर्धा 106.25 (+0.33) 105.01 (+0.38)
- रायगढ़ 106.25 (+0.33) 105.00 (+0.37)
- सूरजपुर 105.90 (+0.33) 105.00 (+0.38)
- राजनांदगांव 106.23 (+0.33) 104.82 (+0.37)
- धमतरी 105.90 (+0.33) 104.66 (+0.37)
- बिलासपुर 105.98 (+0.34) 104.74 (+0.38)
- दुर्ग 105.61 (+0.34) 104.36 (+0.37)
- महासमुंद 105.53 (+0.34) 104.29 (+0.38)
- रायपुर 105.29 (+0.34) 104.05 (+0.37)