spot_img

देश में लोकतंत्र का खत्म होना सोचनीय: सीएम भूपेश

HomeCHHATTISGARHदेश में लोकतंत्र का खत्म होना सोचनीय: सीएम भूपेश

दुर्ग। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM BHUPESH BAGHEL) ने कहा है कि देश में लोकतंत्र खत्म हो गया। हमने छत्तीसगढ़ में किसी को आंदोलन से नहीं रोका। फिर उत्तरप्रदेश में योगी सरकार को आवाज दबाने की कोशिश नहीं करनी चाहिए। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बुधवार को दुर्ग जिले के प्रवास के दौरान जामगांव में यूपी में प्रियंका गांधी की गिरफ्तारी पर प्रतिक्रिया दे रहे थे।

भैयाजी ये भी देखे : मवेशी चरा रहे ग्रामीण पर भालू ने किया हमला, कुत्तों ने बचाई मालिक की जान

सीएम (CM BHUPESH BAGHEL) कहा कि देश में लोकतंत्र खत्म हो गया। हमने छत्तीसगढ़ में किसी को आंदोलन से नहीं रोका। फिर उत्तरप्रदेश में योगी सरकार को आवाज दबाने की कोशिश नहीं करनी चाहिए। गौरतलब है कि यूपी चुनाव के लिए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM BHUPESH BAGHEL)  सीनियर ऑब्जर्वर बनाए गए हैं। कुछ दिनों पहले वे लखीमपुर खीरी की घटना के बाद यूपी पहुंचे थे। उन्हें प्रभावित परिवार मिलने के लिए रोका गया, तो वे एयरपोर्ट के भीतर ही धरने पर बैठ गए थे। तब सीएम बघेल ने योगी सरकार के खिलाफ तीखा बयान दिया था।

गौरतलब है कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी आगरा पुलिस कस्टडी में मारे गए व्यक्ति के परिजनों से मिलने निकली थीं। लेकिन, उनके काफिले को पुलिस ने आगरा एक्सप्रेस वे के एंट्री पॉइंट पर रोक दिया है। पुलिस ने प्रियंका गांधी को हिरासत में ले लिया है। हालांकि की बाद में पुलिस ने प्रियंका गांधी को आगरा जाने की अनुमति दे दी।