spot_img

सिंघु बॉर्डर पर आंदोलनकारियों के मंच के पास युवक की हत्या

HomeNATIONALसिंघु बॉर्डर पर आंदोलनकारियों के मंच के पास युवक की हत्या

नई दिल्ली। सिंघु बॉर्डर (SINDHU BORDER) पर जहां किसानों का प्रदर्शन हो रहा है वहां शुक्रवार सुबह एक शव मिलने से हंगामा मच गया। किसानों के प्रदर्शन स्थल के पास शख्स को जिस बेदर्दी से मारा गया था, उसने सबके रोंगटे खड़े कर दिए।

अब संयुक्त किसान मोर्चा ने दावा किया है कि इस हत्या के पीछे निहंग सिख हैं। फिलहाल पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की है। दूसरी तरफ संयुक्त किसान मोर्चा ने खुद को निहंग सिखों से अलग कर लिया है और कहा कि वह जांच में पुलिस का पूरा सहयोग देंगे। इसके अलावा सुबह एक आपातकालीन मीटिंग भी बुलाई गई है, जिसमें इस घटना पर बात होगी।

भैयाजी ये भी देखे : Lakhimpur Violence: SIT की टीम ने जुटाए सबूत, आशीष मिश्रा भेजे गए जेल

निहंगों पर लगा हत्या का आरोप

सिंघु बॉर्डर (SINDHU BORDER)  पर शख्स की हत्या करने का आरोप निहंग सिखों पर लगा है। संयुक्त किसान मोर्चा ने भी उनपर ही आरोप लगाए हैं। इसपर किसान मोर्चा के नेता बलबीर सिंह राजेवाल का बयान भी आया है। उन्होंने कहा कि इस घटना के पीछे निहंग हैं, उन्होंने इस बात को मान भी लिया है। निहंग सिख शुरुआत से हमारे लिए समस्या खड़ी कर रहे हैं।

SKM के नेता बलबीर सिंह राजेवाल

बता दें कि उस शख्स का हाथ काटकर शव को बैरिकेड (SINDHU BORDER) से लटकाया गया था। आंदोलनकारी शुरुआत में पुलिस को भी मुख्य मंच के पास नहीं जाने दे रहे थे। हालांकि, बाद में कुंडली थाना पुलिस ने शव को उतारा और सिविल हॉस्पिटल लेकर पहुंची। 35 साल के उस शख्स के शरीर पर धारदार हथियार से हमले के निशान मिले हैं। जिस युवक को मारा गया है उसका हाथ कलाई से काट दिया गया है। घटना पर पुलिस का भी बयान आया है। डीसीपी हंसराज ने कहा, ‘कुंडली, सोनीपत बॉर्डर पर जहां किसानों का प्रदर्शन चल रहा है। वहां सुबह पांच बजे एक शव लटका मिला। हत्या किसने की यह फिलहाल साफ नहीं है। अज्ञात लोगों के खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई है।