रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कल 07 अक्टूबर को चंदखुरी में राम वन गमन पर्यटन परिपथ एवं माता कौशल्या मंदिर परिसर के जीर्णोद्धार एवं सौंदर्यीकरण कार्य का लोकार्पण करेंगे। गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। लोकार्पण कार्यक्रम पुलिस अकादमी ग्राउंड चंदखुरी में आयोजित किया जाएगा।
भैयाजी ये भी देखे : Breaking : भूपेश का ऐलान, छत्तीसगढ़ सरकार देगी लखीमपुर के पीड़ितों…
इस अवसर पर चन्दखुरी में 07, 08 और 09 अक्टूबर को आयोजित किए जा रहे तीन दिवसीय समारोह में राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर के कलाकार, मानस मंडलियां और स्थानीय कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे, 08 और 09 अक्टूबर को माता कौशल्या मंदिर परिसर में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
लेजर शो में दिखेगा राम का वनवास
उद्घाटन समारोह में राम वन गमन पर्यटन परिपथ के उद्घाटन समारोह में नृत्य, संगीत, लेजर शो एवं एलईडी रोशनियों के जरिए प्रभु श्री राम के वनवास एवं छत्तीसगढ़ में उनके प्रवास की कहानी प्रस्तुत की जाएंगी। उद्घाटन समारोह में जाने-माने गायक-संगीतकार शंकर महादेवन, मशहूर पद्मश्री भारती बंधु, गायिका कविता वासनिक अपनी प्रस्तुति देंगी।
प्रभु राम के भक्ति गीतों को दुनिया के कोने-कोने तक ले जाने वाली मानस (भजन) मंडली नंदकुमार साहू, मुम्बई स्थित फ्यूजन बैंड, कबीर कैफे के साथ प्रसिद्ध गायिका सुकृति सेन की जुगलबंदी भी इस कार्यक्रम के मुख्य आकर्षणों में शामिल है।
छत्तीसगढ़ की प्रचलित लोक गायिका कविता वासनिक ने राम वन गमन पर्यटन परिपथ के लोकार्पण समारोह में शामिल होने का दिया आमंत्रण pic.twitter.com/p1sO1FKCD8
— Jansampark CG (@DPRChhattisgarh) October 6, 2021
इंडियन ओसियन की परफॉर्मेंस
भारतीय रॉक बैंड इंडियन ओसियन द्वारा छत्तीसगढ़ एवं राम वन गमन पर्यटन परिपथ के लिए इस अवसर पर विशेष रूप से तैयार किया गया गीत प्रस्तुत किया जाएगा। साथ ही मुम्बई स्थित प्रसिद्ध एक्रोबेटिक नृत्य समूह ‘वी अनबीटेबल’ द्वारा प्रभु श्री राम पर आधारित विशेष नृत्य का भी प्रदर्शन किया जाएगा।
भैयाजी ये भी देखे : बड़ी ख़बर : ई-कोर्ट प्रोजेक्ट के लिए बिलासपुर हाईकोर्ट को मिला सिल्वर अवार्ड
उद्घाटन समारोह के उपरांत अगले दो दिन तक आयोजन से जुड़े कार्यक्रम आयोजित होंगे, जिसमें छत्तीसगढ़ के विभिन्न हिस्सों से इकट्ठा हुई मानस मंडलियों का कार्यक्रम चलता रहेगा। इस आयोजन में राज्य के दूर-दराज के क्षेत्रों के स्थानीय कलाकारों को भी भाग लेने का मौका दिया जाएगा।
🚩 छत्तीसगढ़ में भगवान राम से जुड़ी स्मृतियों को संजोने मां कौशल्या के आंगन में समारोह की भव्य तैयारी
🚩 चंदखुरी में राम वन गमन पर्यटन परिपथ का शुभारंभ 7 अक्टूबर को
🚩 माता कौशल्या के प्राचीन मंदिर परिसर के विकास और सौन्दर्यीकरण का लोकार्पण भी pic.twitter.com/eJNaoCUkkL
— Jansampark CG (@DPRChhattisgarh) October 5, 2021