spot_img

कोरोना अपडेट: देश में कोरोना के मिले 24 हजार से ज्यादा संक्रमित, 234 की मौत

HomeNATIONALकोरोना अपडेट: देश में कोरोना के मिले 24 हजार से ज्यादा...

दिल्ली। देश में कोरोना वायरस (CORONA) के मामलों में पिछले कुछ दिन से 25 हजार के नीचे बने हुए है। बीते 24 घंटे में देश में कोरोना के 24,354 नए मामले सामने आए हैं। कोविड संक्रमितों की संख्या बढ़कर देश में 3 करोड़ 37 लाख के पार हो गई है। बीते 24 घंटों में कुल 234 लोगों की कोविड से मौत हुई है। अब तक देश में कोविड से कुल 4 लाख 48 हजार 573 मौतें हो चुकी हैं।

भैयाजी ये भी देखे : कंगना बनीं ODOP योजना की ब्रांड एंबेसडर, CM से मुलाकात की

एक्टिव केसों की संख्या पहुंची 2,73,889

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, भारत में कुल एक्टिव केस (CORONA)की संख्या 2,73,889 रह गई है। एक्टिव केस का आंकड़ा कुल संक्रमण का एक फीसदी से भी कम है। कोरोना से रिकवरी रेट 97.86 फीसदी दर्ज किया गया है। बीते 24 घंटों में 25,455 मरीज कोरोना (CORONA) महामारी से स्वस्थ हुए हैं। अब तक देशभर में कुल 3 करोड़, 30 लाख, 68 हजार, 599 लोग इस महामारी को मात दे चुके हैं।

  • कुल टीकाकरण – 89.74 करोड़ डोज
  • पिछले 24 घंटे में आए नए केस – 24,354
  • पिछले 24 घंटों में ठीक हुए मरीज – 25,455
  • अब तक ठीक हुए मरीज – 3,30,68,599
  • पिछले 24 घंटों में मौतें- 234
  • 24 घंटे में टीकाकरण – 69,33,838
  • भारत में एक्टिव केस – 2,73,889; पिछले 197 दिनों में से सबसे कम
  • रिकवरी रेट – 97.86 प्रतिशत