रायपुर। छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुईया उइके ने अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर समस्त वरिष्ठ नागरिकों को हार्दिक शुभकामनाएं दी है। राज्यपाल ने कहा है कि वृद्धजन हमारे समाज के धरोहर हैं। उनमें अनुभवों का भंडार होता है और वे समाज के पथ प्रदर्शक होते हैं।
हमें सदैव उनके बताए हुए रास्ते पर चलने का प्रयास करना चाहिए और उनका उचित सम्मान एवं आदर करना चाहिए। राज्यपाल ने इस अवसर पर सभी वृद्धजनों के स्वस्थ एवं सुखी जीवन की कामना की है।
इधर सूबे के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर सभी बुजुर्गों के स्वस्थ और खुशहाल जीवन की कामना की हैं। मुख्यमंत्री ने अपने संदेश में कहा है कि बुजुर्ग परिवार और समाज के अमूल्य धरोहर हैं।
वे जीवन भर परिवार और समाज को अपना अमूल्य योगदान देते हैं। उनके पास अनुभव का खजाना होता है, जिससे वे सही राह दिखलाते हैं। बुजुर्गों की खुशी, स्वास्थ्य और सम्मान का पूरा ध्यान रखा जाना चाहिए।