spot_img

Daily Horoscope : दैनिक राशिफ़ल (14/09/2021) जानिए कैसा होगा आपका दिन

HomeDHARMADaily Horoscope : दैनिक राशिफ़ल (14/09/2021) जानिए कैसा होगा आपका दिन

मेष- उत्तरोत्तर उन्नति अवसर बढ़ेंगे. आर्थिक मजबूती बढ़ेगी. प्रस्तावों को गति मिलेगी. कारोबारी प्रभावशाली रहेंगे. विवाद सुलझेंगे. टीम भावना से लाभ होगा.

वृष- शारीरिक असहजताओं के प्रति सजग रहेंगे. स्वास्थ्य का ध्यान रखेंगे. भेंट में सतर्कता रखें. अनुशासन से कार्य सधेंगे. नीति नियम बनाए रखें. विपक्ष सक्रियता दिखा सकता है. आकस्मिकता से बचें. समय सामान्य फलकारक है. कुल कुटुम्ब के लोगों से संबंध संवारेंगे. लेन देन में सतर्क रहें.

मिथुन- बड़े प्रयासा को गति देने का समय है. अवसरों को हर संभव भुनाने की सोच रखें. सुविधाओं में वृद्धि होगी. कारोबारी उम्म्मीद से अच्छा करेंगे. कार्य लंबित न छोड़ें.

कर्क – संबंधों का लाभ मिलेगा. जल्दबाजी में निर्णय लेने से बचें. प्रलोभन में न आएं. जिम्मेदारी के प्रति सजग रहें. कारोबारी व्यस्तता रहेगी. आय व्यय दोनों बढ़ हुए रह सकते हैं.

सिंह- करियर कारोबार में सफलता देने वाला समय है. साझीदारी में स्पष्टता रखेंगे. सहकर्मियों साथ सामन्जस्य बढ़ेगा. आर्थिक मामले पक्ष में बनेंगे. कामकाज संवरेगा. प्रतिस्पर्धा में श्रेष्ठ देंगे.

कन्या- कार्य व्यापार संवार पर रहेगा. लाभ बेहतर बना रहेगा. संसाधन बढ़ाने की सोच रहेगी. प्रबंधन पर जोर देंगे. नियम अनुशासन बनाए रखें. छोटी बातों को अनदेखा करें.

तुला- श्रेष्ठ प्रयासों से लाभ और प्रभाव दोनों बनाए रखने में सफल होंगे. आर्थिक सम्पन्नता में वृद्धि होगी. बैंकिंग कार्यों पर जोर दें सकते हैं. रहन सहन संवरेगा. साख बढ़ेगी.

वृश्चिक- मूल्यवान वस्तुओं के संग्रह में रुचि रहेगी. परिजनों की मदद से कार्य व्यापार में आगे बने रहेंगे. निवेश बढ़ा हुआ रहेगा. रिश्तों को निभाएंगे. दूर देश के मामले संवरेंगे.

धनु- क्रियर कारोबार में बेहतर रहेंगे. जगह बनाने में कामयाब होंगे. नवाचार पर जोर रहेगा. उत्तरोत्तर अवसर बढ़ेंगे. निसंकोच आगे बढ़ें. विस्तार योजनाएं फलेंगी.

मकर- नवीन योजनाओं में जल्दबाजी से बचें. लाभ और विस्तार बेहतर बने रहेंगे. आय के साथ खर्च भी बढ़ा हुआ रहेगा. अधिकारी सहयोगी होंगे. लक्ष्य बनेंगे.

कुंभ- आर्थिक मजबूती बढ़ने के संकेत हैं. पेशेवरता को महत्व देंगे. महत्वपूर्ण मामले तेजी से निपटाएंगे. यात्रा संभव है. रुका हुआ पैसा मिल सकता है.

मीन- इच्छित सफलता अर्जित कर सकते हैं. कामकाजी संबंधों को आगे बढ़ा पाएंगे. अति उत्साह से बचें. स्मार्ट वर्किंग अपनाएं. शोध कार्य संभव हैं. कौशल बढ़ेगा.