वेबडेस्क। शुक्रवार को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2020 के 14 वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को सात रनों से हरा दिया। SRH ने टॉस जीता और बल्लेबाजी करने उतरी। प्रियम गर्ग की SRH ओर से सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज
बने, जिन्होंने 26 गेंद पर 51 रन बनाए, जिसमें छह चौके और एक छक्का शामिल था।
गर्ग ने जॉनी बेयरस्टो, डेविड वार्नर, केन विलियमसन के आउट होने के बाद SRH को मजबूत बनाने में मदद करने के लिए ऑलराउंडर अभिषेक शर्मा के साथ बेहतरीन साझेदारी की। तेज गेंदबाज दीपक चाहर ने CSK के लिए 31 रन देकर दो विकेट लिए थे।
इधर CSK की तरफ से रवींद्र जडेजा ने शीर्ष क्रम के खराब प्रदर्शन के बाद IPL 2020 में अपना पहला अर्धशतक बनाया। कप्तान एमएस धोनी ने CSK के लिए जडेजा के आउट होने के बाद भी आक्रमण जारी रखने का प्रयास किया और 47 रन पर नाबाद रहे। दोनों ही खिलाड़ी अंतिम चार ओवरों में बड़े शॉट्स खेलने की कोशिश करते रहे पर CSK की पारी 157 पर खत्म हुई और SRH ने सात रन से मैच जीता। राशिद खान SRH के लिए बेहद शानदार रहे, 4 ओवर में सिर्फ 12 रन दिए।