spot_img

बस्तर दौरे पर प्रमुख सचिव डॉ शुक्ला, माड़पाल और बस्तर स्कूल का लिया जायज़ा

HomeCHHATTISGARHBASTARबस्तर दौरे पर प्रमुख सचिव डॉ शुक्ला, माड़पाल और बस्तर स्कूल का...

जगदलपुर। स्कूली शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव डॉ.आलोक शुक्ला ने अपने बस्तर प्रवास के दौरान जगदलपुर विकासखण्ड के आदर्श शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय माड़पाल एवं जगदलपुर शहर में स्थित बस्तर हाई स्कूल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने आदर्श विद्यालय माड़पाल के व्यवस्थाओं की सराहना की।

भैयाजी ये भी देखे : सीएम भूपेश के पिता नंदकुमार हुए गिरफ्तार, न्यायिक हिरासत में 14…

निरीक्षण के दौरान कलेक्टर रजत बंसल, सीईओ जिला पंचायत ऋचा प्रकाश चौधरी, शासकीय मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. यूएस पैकरा सहित शिक्षा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी एवं विद्यालय के शिक्षक तथा विद्यार्थीगण उपस्थित थे।

प्रमुख सचिव डॉ. शुक्ला ने विद्यालय में लगाए गए प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया। प्रमुख सचिव ने विद्यालय के अध्ययन कक्ष में पहुँचकर अध्ययन-अध्यापन की व्यवस्थाओं के सम्बंध में जानकारी ली तथा बच्चों से सवाल भी पूछा।

ज्ञानवर्धक पुस्तक उपलब्ध कराने के निर्देश

स्कूली शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव डॉ.आलोक शुक्ला ने जीव विज्ञान, भौतिक, रसायन शास्त्र प्रयोग शाला एवं आधुनिक पुस्तकालय आदि का अवलोकन कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। जिला शिक्षा अधिकारी को पुस्तकालय में महापुरुषों एवं महान लेखकों का ज्ञानवर्धक पुस्तक उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

भैयाजी ये भी देखे : धर्मांतरण पर विष्णुदेव साय का तीखा हमला, सीएम केंद्रीय नेतृत्व के…

इसके अलावा उन्होंने कोरोना काल मे बाधित हुए अध्ययन-अध्यापन व्यवस्था की भरपाई सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। प्रमुख सचिव डॉ. शुक्ला जगदलपुर शहर स्थित बस्तर हाई स्कूल में पहुँचकर व्यवस्थाओं का पड़ताल किया। उन्होंने विद्यालय में एलुमनी एसोसिएशन बनाने तथा इसे मॉडल हिंदी विद्यालय बनाने के निर्देश दिए।