spot_img

ग्रैंड स्लैम यूएस ओपन के क्वार्टर फाइनल में पहुंची मारिया सकारी, बियांका को दी मात

HomeSPORTSग्रैंड स्लैम यूएस ओपन के क्वार्टर फाइनल में पहुंची मारिया सकारी, बियांका...

नई दिल्ली। ग्रीस की मारिया सकारी ने ग्रैंड स्लैम यूएस ओपन के क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह बना ली है। सकारी ने कनाडा की बियांका आंद्रेस्कू को हराकर अपना क्वार्टर फाइनल मुकाबला तय किया है। अब सकारी का सामना कैरोलिना प्लिसकोवा से होगा।

भैयाजी ये भी देखे : ICC प्लेयर ऑफ द मंथ : बुमराह नामित, गेंदबाज़ी के साथ बल्ले से भी किया कमाल

सकारी ने 2019 यूएस ओपन चैंपियन आंद्रेस्कू को तीन घंटे 30 मिनट तक चले मुकाबले में 6-7(2), 7-6(6), 6-3 से हराया। आंद्रेस्कू और सकारी के बीच खेला गया मुकाबला यूएस ओपन में महिला एकल वर्ग के मैच खत्म होने एक नया रिकॉर्ड है।

भैयाजी ये भी देखे : Paralympic 2020 : भारत के प्रमोद भगत ने बनाया रिकार्ड, बैडमिंटन में जीता गोल्ड मेडल

इससे पहले 2016 में मैडिसन किज और एलिसन रिस्के के बीच चला मुकाबला देर तक चलकर रिकार्ड बना चूका है।
इस सीजन में आंद्रेस्कू और सकारी के बीच दूसरी बार मुकाबला हुआ। इससे पहले, दोनों खिलाड़ियों के बीच मियामी ओपन के सेमीफाइनल में मुकाबला हुआ जिसे आंद्रेस्कू ने 7-6(7), 4-6, 7-6(4) से जीता था।