रायपुर। छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर कंपनी के अधिकारियों ने परिचारक (लाइन) की भर्ती में पदों की संख्या को दोगुना कर दिया है। बिजली कंपनी (BIJLI COMPANY) के अधिकारियों ने संसोधित विज्ञापन जारी करके परिचारक के पदों पर 3 हजार सीधी भर्ती के लिए अभ्यर्थियों से आवेदन मांगा है।
राज्य गठन के बाद बिजली कंपनी (BIJLI COMPANY) पहली बार एक साथ इतने पदों पर नियमित भर्ती कर रही है। बिजली कंपनी में परिचारक छत्तीसगढ़ के मूल निवासियों के लिए निकाली गई है। इसमें 10 वीं पास अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे। इन जिलों में होगी सर्वाधिक भर्तीबिजली कंपनी के अधिकारियों ने बताया, कि रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, राजनांदगांव में सर्वाधिक 2 हजार 434 परिचारकों की भर्ती की जाएगी। बस्तर क्षेत्र में 261 और सरगुजा क्षेत्र में 305 पदों पर नियमित भर्ती होगी। बस्तर और सरगुजा क्षेत्र में वहां के मूल निवासी ही आवेदन कर सकेंगे। इससे आदिवासी अंचल के युवाओं को सरकारी नौकरी मिल सकेगी। जबकि रायपुर, बिलासपुर, रायगढ़, दुर्ग, राजनांदगांव के पदों के लिए छत्तीसगढ़ के किसी भी जिले के मूल निवासी आवेदन भर सकेंगे।
भैयाजी ये भी देखे : Breaking: तीजा-पोरा पर CM भूपेश ने बहनों को दी सौगात, 12.77…
आरक्षण नियम का प्रावधान
भर्ती प्रक्रिया (BIJLI COMPANY) में राज्य शासन के नियमों के अनुसार आरक्षण का प्रावधान किया गया है। इसमें अनुसूचित जाति वर्ग के लिये 334 पद, अनुसूचित जनजाति के लिये 813 पद तथा अन्य पिछड़ा वर्ग के लिये 479 पद आरक्षित होंगे। 1 हजार 374 पद अनारक्षित होंगे। लाइनमेन की भर्ती में कुशल संवर्ग के अनुभवी संविदा कर्मियों को अनुभव का लाभ दिया जा रहा है। आवेदन केवल ऑनलाइन किया जाएगा।