spot_img

तबादला : दो IFS का हुआ ट्रांसफर, एसएस डी बड़गैया बनाए गए मुख्य वन संरक्षक

HomeCHHATTISGARHतबादला : दो IFS का हुआ ट्रांसफर, एसएस डी बड़गैया बनाए गए...

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने वन विभाग में इंडियन फारेस्ट सर्विस (IFS) के दो अफसरों का तबादला किया है। इस संबंध में विभाग के अवर सचिव ने आदेश भी ज़ारी आदेश के मुताबिक एसएस डी बड़गैया (IFS) को मुख्य वन संरक्षक, कांकेर वृत्त से मुख्य वन संरक्षक, कार्य प्रधान मुख्य वन संरक्षक, छत्तीसगढ़ नया रायपुर में पदस्थ किया गया है।

भैयाजी ये भी देखे : बस्तर : न बने कोई दशरथ मांझी इसलिए सरकार ने दो…

वहीं राजू आगासिमनी(IFS) को क्षेत्रीय महाप्रबंधक, छत्तीसगढ़ राज्य वन विकास निगम लिमिटेड, नवा रायपुर से प्रभारी मुख्य वन संरक्षक (क्षेत्रीय) कांकेर वृत्तमें पदस्थ किया गया है। इस संबंध में छत्तीसगढ़ शासन के अवर सचिव आरके चंचलानी वन विभाग ने आदेश जारी किया है।