रायपुर। ऑनलाइन परीक्षा की मांग को लेकर प्रदर्शन करने के बाद अपने घर वापस जा रही, नर्सिंग की छात्रा सड़क हादसे (accident) में घायल हो गई। प्राथमिक उपचार के बाद उसे बिलासपुर स्थित घर भेजा गया है। नर्सिंग छात्रा की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
भैयाजी ये भी देखे : रंगदारी दिखाने दिनदहाड़े युवक की चाकू मारकर हत्या की, गिरफ्तार
आपको बता दे कि प्रदेश के सभी नर्सिंग स्टूडेंट ऑनलाइन एग्जाम की मांग कर रहे हैं। सभी स्टूडेंट शनिवार की दोपहर से ही नवा रायपुर स्थित दीनदयाल यूनिवर्सिटी के गेट के बाहर जमा थे। प्रबंधन की तरफ से कुलपति या कोई भी कर्मचारी छात्राओं से मिलने नहीं आया। अंत में छात्राएं अपने घरों को लौटने (accident) लगीं। रात हो चुकी थी, बारिश में स्टूडेंट्स भीग रहे थे। आस-पास के ग्रामीण जमा हो गए थे। पुलिस भी छात्राओं को हटने का दबाव बना रही थी। यूनीवर्सिटी के खिलाफ प्रर्दान कर रही छात्रा वापस लौट रही थी, तभी उनकी बस का हादसा (accident) हो गया और वो घायल हो गई।