दिल्ली। टोक्यो पैरालंपिक (Tokyo Paralympics) में भारत की भाविनाबेन पटेल ने इतिहास रचा है। वुमेन टेबल टेनिस की फाइनल प्रतियोगिता में भाविनाबेन हार गईं, लेकिन उन्होंने देश को इस स्पर्धा में सिल्वर मेडल दिलाया।
भाविनाबेन के जुझारू खेल ने सबका दिल जीता। भाविनाबेन ने सेमीफाइनल में चीनी खिलाड़ी को हराकर फाइनल में जगह बनाई थी। टोक्यो पैरालंपिक (Tokyo Paralympics) की इस स्पर्धा में भाविनाबेन की शानदार उपलब्धि के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत तमाम हस्तियों ने उन्हें बधाई दी है।
भैयाजी ये भी देखे : मानवता शर्मसार: आदिवासी युवक को पिकअप से बांधकर घसीटा, नाराजगी इस कदर की पीट-पीट कर मार डाला
0-3 से हार गईं मैच
भाविना दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी चीन की झोउ यिंग से फाइनल मुकाबले में 0-3 से हार गई। इस हार के बाद उन्हें सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा। टोक्यो पैरालंपिक 2020 (Tokyo Paralympics) में यह उनका पहला मेडल है। भाविना सिर्फ दूसरी भारतीय महिला हैं, जिन्होंने पैरालंपिक में भारत के लिए पदक जीता है। 34 वर्षीय भाविना ने पैरालंपिक खेलों में प्रभावशाली प्रदर्शन किया है। भाविना चीन की दो बार की स्वर्ण विजेता खिलाड़ी से 7-11, 5-11 और 6-11 से हार गईं।