spot_img

कोरोना: 24 घंटे में 47 हज़ार नए मामलें, 22 फीसदी की बढ़त…तीसरी लहर की दस्तक़ ?

HomeNATIONALकोरोना: 24 घंटे में 47 हज़ार नए मामलें, 22 फीसदी की बढ़त...तीसरी...

नई दिल्ली। देश में तीसरी लहार की दस्तक हो चुकी है ? ये सवाल आज सभी के मन में है। दरअसल पिछले चौबीस घंटे में कोरोना के जो नए मामलें सामने आए है, वो बेहद चौकाने वाले है।

भैयाजी ये भी देखे : बैंक कर्मचारियों को केंद्र सरकार का बड़ा तोहफा, पेंशन में होगी…

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा ज़ारी बुलेटिन के मुताबिक भारत में पिछले चौबीस घंटे में 46,164 नए मामले सामने आए है। जो पिछले आंकड़ों से तक़रीबन 22 फीसदी तक ज़्यादा है। इस बढ़त के बाद अब भारत में वर्तमान में 3,33,725 सक्रिय मामले है। इन सब से ज़्यादा खतरनाक पिछले चौबीस घंटे में हुए मौतों के आंकड़ें है।

बीते चौबीस घंटे में देशभर में कुल 607 लोगों की मौत हुई है, जिससे इस महामारी से होने वाली मौतों की संख्या बढ़कर 4,36,365 हो गई। हालाँकि राहत की बात ये है कि वर्तमान में रिकवरी दर 97.63 प्रतिशत है। वहीं पिछले 24 घंटों के दौरान 34,159 मरीज़ों ने कोरोना को मात दी है। देश भर में अभी तक कुल 3,17,88,440 मरीज स्वस्थ हुए है।

भैयाजी ये भी देखे : भाजपा के चिंतन शिविर पर कांग्रेस का कटाक्ष, शिविर को बताया…

देशभर में अभी तक कुल 51.31 करोड़ लोगो की कोरोना जांच की जा चुकी है। भारत ने अब तक देश भर में बड़े पैमाने पर टीकाकरण अभियान के तहत कोरोनवायरस के खिलाफ 60 करोड़ वैक्सीन खुराक के लैंडमार्क को पार कर लिया है।