रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में कुत्ता चोरी (CHORI) का मामला सामने आया है। कारोबारी की शिकायत पर सिविल लाइन पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। आरोपियों का पता पुलिसकर्मी लगा रहे है।
भैयाजी ये भी देखे : कोरोना : पिछले पांच महीने में सबसे कम मरीज़ मिले, तीन…
सिविल लाइन पुलिस के अनुसार आरोपियों के खिलाफ शिकायत केबल कारोबारी पुष्कर गारूडी (CHORI) ने की है। पीडि़त ने पुलिस को बताया, कि उसका केबिल चलाने का कारोबार है। 23 अगस्त की सुबह वो अपने घर में सो रहा था, इस दौरान चाची की आवाज सुनकर घर के नीचे आया। नीचे आकर देखा, तो मंदिर में चढ़े गहने चोर चुरा ले गया था।
भैयाजी ये भी देखे : पुलिस फोर्स में दाढ़ी रखना संवैधानिक अधिकार नहीं: हाई कोर्ट
गहने चुराने के साथ आरोपी कारोबारी का 7 माह का कुत्ता भी अपने साथ ले गए। कारोबारी ने अपने घर में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की तो आरोपियों का फुटेज मिला है। कारोबारी ने शिकायत के साथ पुलिस को फुटेज भी दी है। फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश सिविल लाइन पुलिस (CHORI) ने शुरू कर दी है।