रायपुर। देश समेत पूरे प्रदेश में रक्षाबंधन का त्योहार हर्षोउल्लास के साथ मनाया जाता है। महिला आयोग की अध्यक्ष ने भी रक्षाबंधन को लेकर तैयारियां शुरू कर दी है। आयोग की अध्यक्ष किरणमयी नायक (KIRANMAAYE NAYAK) ने प्रदेश के मुखिया सीएम भूपेश बघेल को प्राकृतिक राखी बांधेगी।
यह राखी राजनांदगाव जिले में संचालित बिहान स्व सहायता समूह के माध्यम से बनाई गई है। ये महिलाएं राजनांदगांव शहर के जगह जगह स्टाल लगाकर अपनी राखियां बेचकर स्वावलंबी बनाने की ओर अग्रसर है। उल्लेखनीय है कि इन महिलाओं के द्वारा आज अपनी हस्तनिर्मित राखियों को राष्ट्रीय स्तर के ऑनलाइन बाजार प्लेटफार्म अमेजॉन पर पंजीकृत कर पूरे देश के किसी भी शहर से ऑनलाइन क्रय हेतु उपलब्ध कराया गया है।
भैयाजी ये भी देखे : देश में कोरोना संक्रमण के एक्टिव केसों में कमी, 24 घंटे में मिले 34 हजार 457 नए मरीज
ऑनलाइन खरीदी राखी
छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ किरणमयी नायक (KIRANMAAYE NAYAK) ने शनिवार को इन स्व-सहायता समूह की महिलाओं के द्वारा हस्त निर्मित राखियों को अपने मोबाइल से घर बैठे पसंद कर ऑनलाइन बाजार प्लेटफार्म अमेजॉन के माध्यम से ऑर्डर किया है। डॉ नायक (KIRANMAAYE NAYAK) ने कहा, कि यह राखियां मैंने हमारे प्रदेश के जन नेता हर बहन के भाई सीएम भूपेश बघेल की कलाइयों के लिए विशेषकर आर्डर की है।
उल्लेखनीय है कि राज्य की स्व-सहायता समूह की महिलाएं आज किसी फैक्ट्री, कंपनी और उद्योग के ऑनलाइन उपलब्ध सामानों की तरह अपनी हस्तनिर्मित राखियों को ऑनलाइन बाजार में पंजीकृत कर राष्ट्रीय स्तर के बाजार में भी अपनी और छत्तीसगढ़ की पहचान बन रही है। महिला आयोग की अध्यक्ष ने महिला स्व सहायता समूह की ऑनलाइन दर्ज राखी को प्रोत्साहित करते हुए यह आर्डर किया गया है।