spot_img

उत्तर प्रदेश के अब मिर्जापुर जिले का नाम बदलने का उठी मांग, CM योगी को संगठन ने लिखा पत्र

HomeNATIONALउत्तर प्रदेश के अब मिर्जापुर जिले का नाम बदलने का उठी मांग,...

मिर्जापुर। उत्तर प्रदेश में जिलों का नाम बदलने की सियासत जारी है। अलीगढ़, मैनपुरी, इलाहबाद का नाम बदलने के बाद अब मिर्जापुर (mirzapur) के नाम को भी बदलने की मांग की जा रही है। अब मिर्जापुर जिले का नाम बदल कर विंध्याचल नगर करने की मांग एक संगठन ने की है।

भैयाजी ये भी देखे : देश में कोरोना संक्रमण के एक्टिव केसों में कमी, 24 घंटे में मिले 34 हजार 457 नए मरीज

मिर्जापुर जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे भारतीय सवर्ण संघ के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिख कर मिर्जापुर जनपद का नाम बदल कर विंध्याचल नगर करने की मांग की है। संघ के पदाधिकारी अवधेश सिंह ने कहा कि बाहर दूसरे प्रदेशों में मिर्जापुर (mirzapur) को कोई नहीं जानता है। जब हम लोग विंध्याचल का नाम बताते हैं तो यह नाम सभी जानते हैं। भारतीय सवर्ण संघ ने कहा कि जनपद का नाम बदल कर विंध्याचल के नाम पर रखा जाए।

भैयाजी ये भी देखे : राष्ट्रपति बाइडेन का ऐलान, अफगानिस्तान में तालाबानियों के खिलाफ होगा हल्ला बोल

अलीगढ़ और मैनपुरी का ये हो सकता है नाम?

योगी सरकार (mirzapur)  में कई जिलों के नाम बदले गए हैं। अलीगढ़ जिले का नाम हरिगढ़ रखने का प्रस्ताव पास हुआ है, वहीं मैनपुरी का नाम भी मयन ऋषि के नाम पर रखने का प्रस्ताव जिला पंचायत में पास किया गया है। जिला पंचायत में पास किए गए इन प्रस्तावों को अब सरकार के पास भेजा जा रहा है। अब इन पर सरकार फैसला लेगी या नहीं, अहम सवाल ये है।