spot_img

पड़ोसी के साथ भागी पत्नी एक़ साल बाद लौटी गांव, पति ने बीच सड़क में तलवार से काटा गला

HomeCHHATTISGARHपड़ोसी के साथ भागी पत्नी एक़ साल बाद लौटी गांव, पति ने...

राजिम। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में पति ने अपनी पत्नी की बीच सड़क में तलवार से गला काटकर हत्या (MURDER) कर दी। वारदात के बाद आरोपी पति फरार हो गया, जिसे पुलिस ने घेराबंदी करके पकड़ा है। मामलें में राजिम पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। राजिम पुलिस के अनुसार आरोपी का नाम मनोज तारक है। आरोपी की पत्नी एक साल पहले पड़ोसी के साथ भाग गई थी। चार दिन पहले वो गांव लौटी थी और पड़ोसी की पत्नी बनकर रह रही थी। इस बात से नाराज होकर रविवार की दोपहर बीच सड़क में तलवार से हमला करके मौत के घाट उतार दिया।

भैयाजी ये भी देखे :वैक्सीन की दोनो डोज लगवाई तो बैठ सकेंगे लोकल ट्रेन में

9 साल पहले हुई थी शादी

राजिम पुलिस के अनुसार कुरुसकेरा गांव निवासी मनोज तारक की शादी गायत्री तारक (26) से 9 साल पहले हुई थी। दोनों के 3 बच्चे भी हैं। सब ठीक चल रहा था। इस बीच करीब एक साल पहले गायत्री अपने पति को छोड़कर पड़ोसी मानसचंद के साथ भाग गई, हालांकि इसके बाद भी मनोज ने कोई विरोध नहीं किया, लेकिन 4 दिन बाद मानसचंद के साथ गायत्री गांव लौट आई। रविवार को गायत्री से मिलने के लिए मनोज उसके घर तलवार लेकर जा रहा था। गायत्री उसे रास्ते में ही मिल गई। दोनों के बीच विवाद शुरू हुआ और मनोज ने तलवार से गायत्री की दोनों कनपटी पर वार (MURDER) कर दिया। वह सड़क पर गिरकर तड़पने लगी।

पुलिस को सूचना देने पर मारने की दी धमकी

वारदात के बाद आरोपी ने गांव वालों को धमकी दी कि किसी ने पुलिस को बताया तो उसे भी मार देगा। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और शव को पीएम के लिए भिजवाया। बताया जा रहा है कि आरोपी गांव छोड़कर भागने की फिराक में था। पुलिस उसे तलाश कर रही थी। इस बीच सूचना मिलने पर पुलिस ने घेराबंदी कर कुछ घंटों बाद ही उसे गांव से ही गिरफ्तार (MURDER) कर लिया। वारदात में प्रयुक्त तलवार भी पुलिस ने बरामद कर लिया है।