spot_img

Share Market की सोमवार को बंपर शुरुआत, सेंसेक्स में 200 अंकों की तेज़ी

HomeINTERNATIONALBUSINESSShare Market की सोमवार को बंपर शुरुआत, सेंसेक्स में 200 अंकों की...

मुंबई। भारतीय शेयर बाजार (Share Market) में कारोबार में हफ्ते के पहले दिन ही तेजी नज़र आई है। बाजार के सेंसेक्स में कारोबार के शुरूआती दौर में ही 200 अंक से ज्यादा की तेजी के साथ बाजार की शुरुआत पॉजिटिव रही। शेयर बाजार में आज बैंकिंग और फाइनेंस शेयरों में अच्छी खरीदारी देखी गई।

भैयाजी ये भी देखे : छत्तीसगढ़ : ऑनलाइन भी खरीदी जा सकेंगी कक्षा 11वीं और 12वीं…

सोमवार की सुबह करीब 10.15 बजे, सेंसेक्स 54,491.21 पर कारोबार कर रहा था। यानी आज कारोबार खुलने के कुछ देर बाद ही सेंसेक्स 213.49 अंक की बढ़कर लेकर कारोबार कर रहा था। पिछले सप्ताह में सेंसेक्स 54,277.72 पर कारोबार कर बंद हुआ था।

सोमवार को 54,385.71 पर खुला और अब तक 54,584.73 के इंट्रा-डे हाई और 54,336.86 के निचले स्तर को छू चुका है। इसके आलावा नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर निफ्टी 50 अपने पिछले बंद से 50.85 अंक की वृद्धि के साथ 16,289.05 पर कारोबार कर रहा था।

कारोबार (Share Market) जुड़े लोगो का मानना है कि “निफ्टी स्मार्ट तरीके से खुला और 16,300 के स्तर से ऊपर कारोबार कर रहा है। बाजार को इस स्तर से ऊपर रहने की जरूरत है, जिससे बाजारों को 16,500-16,600 तक बढ़ाया जा सके जो सूचकांक के लिए अगला लक्ष्य है।”

भैयाजी ये भी देखे : बस्तर दशहरा : पाटजात्रा पूजा के साथ शुरू हुआ ऐतिहासिक “बस्तर…

Share Market : फायदे में ये कंपनियां

सेंसेक्स पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाले शेयरों में बजाज फिनसर्व, महिंद्रा एंड महिंद्रा और टाइटन कंपनी थे। इधर नुकसान उठाने वाले प्रमुख शेयरों में रिलायंस इंडस्ट्रीज, ओएनजीसी और एचसीएल टेक्नोलॉजीज थे।