spot_img

पुलिस पदोन्नति प्रक्रिया: मेडल, प्रशिक्षण, कोर्स के जुड़ेंगे अंक, सजा मिली तो नंबर होंगे कम

HomeCHHATTISGARHपुलिस पदोन्नति प्रक्रिया: मेडल, प्रशिक्षण, कोर्स के जुड़ेंगे अंक, सजा मिली तो...

रायपुर। सीएम भूपेश बघेल के मंशानुरूप छत्तीसगढ़ पुलिस की पदोन्नति प्रक्रिया (Police Promotion Process) में ऐतिहासिक परिवर्तन किया गया है। इससे पूरी पदोन्नति प्रक्रिया बेहद सरल एवं पुलिसकर्मियों के हित में हो गयी है। नई पदोन्नति कार्रवाई में शारीरिक स्वस्थ्ता परीक्षा एवं लिखित परीक्षा क्वालिफाइंग प्रकृति की रखी गयी है।

संबंधित कर्मचारी के पूर्व प्रदर्शन का विस्तृत मूल्यांकन किया जाएगा। इसमें जहां अच्छे कार्य जैसे इनाम, मेडल, प्रशिक्षण, कोर्स इत्यादि के लिये पॉजिटिव अंक दिये जाएंगे वहीं सजा इत्यादि के लिये निगेटिव अंकों का भी प्रावधान है। इससे सेवाकाल में अच्छे काम करने वाले कर्मचारियों का न सिर्फ उत्साहवर्धन होगा, बल्कि उनसे प्रेरणा लेकर अन्य कर्मचारी भी अच्छा कार्य करने के लिये प्रेरित होंगे। कर्मचारियों (Police Promotion Process) की फिटनेस को भी ध्यान में रखा गया है। पदोन्नति प्रक्रिया 16 अगस्त से शुरु होकर 18 सितंबर तक पूर्ण हो जायेगी।

भैयाजी जी ये भी देखे : शासकीय योजनाओं का क्रियान्वन देखने कलेक्टर पहुंचे बाइक पर

80 प्रतिशत से अधिक स्टॉफ आरक्षक एवं प्रधान आरक्षक

छत्तीसगढ़ पुलिस (Police Promotion Process) का 80 प्रतिशत से अधिक स्टॉफ आरक्षक एवं प्रधान आरक्षक का है। प्रतिवर्ष अनेक आरक्षक अपने संपूर्ण सेवाकाल में एक भी पदोन्नति पाये बिना आरक्षक पद से ही रिटायर हो जाते हैं। इसी प्रकार अनेक कर्मचारी पूरे सेवाकाल में एक ही प्रमोशन पाकर रिटायर हो जाते हैं। पूर्व में प्रचलित प्रक्रिया की जटिलता के कारण पदोन्नति के पद रिक्त रह जाते थे।

पुलिसकर्मियों में हर्ष का माहौल

छत्तीसगढ़ पुलिस में यह ऐतिहासिक परिवर्तन है। पूर्व में प्रचलित पदोन्नति प्रक्रिया अत्यंत जटिल थी,जिसका सरलीकरण किया गया है। नई पदोन्नति प्रक्रया जारी होने से पुलिसकर्मियों में हर्ष का माहौल है। पुलिसकर्मियांे ने सीएम भूपेश बघेल, गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू एवं पुलिस महानिदेशक डीएम अवस्थी के प्रति आभार व्यक्त किया गया है।