रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु देव साय ने बाबरी मस्जिद (Babri Masjid) गिराए जाने के मामले में विशेष सीबीआई अदालत के फैसले का स्वागत किया हैं। उन्होंने भाजपा नेताओं को इस मामले में बरी किये जाने पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि हम प्रारम्भ से ही कहते रहे हैं कि हमारे नेताओं पर लगाये गए तमाम आरोप गलत और बेबुनियाद हैं।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु देव साय ने केंद्र की तत्कालीन कांग्रेस सरकार पर दुर्भावना से मुकदमे दर्ज कराने का आरोप लगाया और कहा कि हमे देश की न्याय व्यवस्था और संविधान पर पूर्ण विश्वास रहा हैं जिसका परिणाम आज सत्य की जीत के रूप में आया हैं। वास्तव में आज दूध का दूध और पानी का पानी हो गया। यह कांग्रेस की तुष्टिकरण की राजनीति पर न्याय और सत्य का करारा प्रहार हैं।
प्रदेश के कद्दावर नेता और विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने भी इस फैसले का स्वागत किया है। ट्वीट पर उन्होंने लिखा “बाबरी विध्वंस मामले में धर्म, सत्य एवं न्याय की जीत हुई है। हम इस फैसले का स्वागत करते हैं।”
बाबरी विध्वंस मामले में धर्म, सत्य एवं न्याय की जीत हुई है। हम इस फैसले का स्वागत करते हैं।
सत्यमेव जयते…#BabriVerdict #BabriMasjid— Brijmohan Agrawal (@brijmohan_ag) September 30, 2020
सांसद रामविचार नेताम ने भी इस फैसले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने लिखा “सत्य परेशान हो सकता है, पराजित नहीं। बाबरी मस्जिद विध्वंस केस में श्री लालकृष्ण आडवाणी जी, डॉ मुरली मनोहर जोशी जी, श्री कल्याण सिंह जी, उमा जी समेत 32 लोगो के किसी भी षडयंत्र में शामिल न होने के निर्णय का मैं स्वागत करता हूं।”
सत्य परेशान हो सकता है, पराजित नहीं ।
बाबरी मस्जिद विध्वंस केस में श्री लालकृष्ण आडवाणी जी, डॉ मुरली मनोहर जोशी जी, श्री कल्याण सिंह जी, उमा जी समेत 32 लोगो के किसी भी षडयंत्र में शामिल न होने के निर्णय का मैं स्वागत करता हूं ।#BabriVerdict #सत्यमेव_जयते pic.twitter.com/gXpCWzDXpE— Ramvichar Netam (@RamvicharNetam) September 30, 2020
केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह ने इस मामलें पर ट्वीट किया “सांच बराबर तप नहीं, झूठ बराबर पाप। जिस हिरदे में सांच है, ता हिरदै हरि आप॥
सांच बराबर तप नहीं, झूठ बराबर पाप।
जिस हिरदे में सांच है, ता हिरदै हरि आप॥🚩 जय श्रीराम 🚩#BabriDemolitionCase pic.twitter.com/oinNgI0k8P
— Renuka Singh (@renukasinghbjp) September 30, 2020
राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय ने ट्वीटर पर लिखा “लखनऊ की विशेष अदालत द्वारा बाबरी मस्जिद विध्वंस केस में श्री लालकृष्ण आडवाणी, श्री कल्याण सिंह, डा. मुरली मनोहर जोशी, उमाभारती जी समेत 32 लोगों के किसी भी षड्यंत्र में शामिल न होने के कोर्ट के निर्णय का मैं स्वागत करती हूँ।”
सत्यमेव जयते!!
लखनऊ की विशेष अदालत द्वारा बाबरी मस्जिद विध्वंस केस में श्री लालकृष्ण आडवाणी, श्री कल्याण सिंह, डा. मुरली मनोहर जोशी, उमाभारती जी समेत 32 लोगों के किसी भी षड्यंत्र में शामिल न होने के कोर्ट के निर्णय का मैं स्वागत करती हूँ।
— Saroj Pandey (@SarojPandeyBJP) September 30, 2020