spot_img

छत्तीसगढ़ में मंत्री के बंगले के बाहर बैठे किसान, मनमानी का लगाया आरोप तो खदेडऩे लगी पुलिस

HomeCHHATTISGARHछत्तीसगढ़ में मंत्री के बंगले के बाहर बैठे किसान, मनमानी का लगाया...

रायपुर। सरपंच की मनमानी से तंग आकर अभनपुर के किसानों ने छत्तीसगढ़ के कृषि मंत्री रविंद्र चौबे (Ravindra Choubey) के शासकीय आवास के बाहर धरना दे दिया। किसान बर्तन व अन्य सामान लेकर पहुंचे और कृषि मंत्री से मिलने की मांग करने लगे।

किसानों की भीड़ जुटने की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस प्रदर्शनकारियों को मंत्री (Ravindra Choubey) बंगले से खदेडऩे की कोशिश कर रही है, लेकिन किसान अपनी जिद पर अड़े हुए है। मामलें में चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है।

भैयाजी ये भी देखे : BREAKING: नक्सलियों द्वारा लगाए गए IED की चपेट में आया यात्री वाहन, 2 गंभीर 10 घायल

रात से जुट रहे किसान

प्रदर्शनकारियों ने मीडिया को बताया, कि कृषि मंत्री (Ravindra Choubey) से मुलाकात करने के लिए किसान अभनपुर से बुधवार की रात को पैदल निकले थे। किसानों ने अभनपुर के सोनेसिल्ली गांव के सरपंच द्वारा जमीन से बेदखल करने का आरोप लगाया है।

किसानों ने बताया कि वे सभी अभनपुर के सोनेसिल्ली गांव के किसान हैं। उन्हें पंचायत की तरफ से 51 वर्ष पहले जमीन मिली थी। बेदखली के बाद करीब 23 किसान परिवार छोटे बच्चों और बर्तन सहित रायपुर पहुंचे। किसानों ने बताया की पुलिस उन्हें मिलने नहीं दे रही है, जबरदस्ती मंत्री रवींद्र चौबे के निवास से खदेड़ा जा रहा है।