दिल्ली। ओडिशा के गंजाम में बुधवार की सुबह पत्नी से बदला लेने के लिए आरोपी ने बीच सड़क में ज्वलनशील पद्वार्थ डालकर आग (AAG) लगा दी। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।
आगजनी की घटना से महिला 50 प्रतिशत झुलस गई है। पुलिस ने महिला के पति को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने बताया कि जिले में छत्तरपुर के साना अज्र्यापल्ली में जी अर्रेम्मा दिहाड़ी श्रमिक के तौर पर जब काम पर जा रही थी। इस दौरान उसके पति जी मुकुडू ने कथित रूप से उसके ऊपर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग (AAG) लगा दी। पुलिस के अनुसार महिला की हालत गंभीर है।
भैयाजी ये भी देखे : BYJU’s के मालिक के खिलाफ केस दर्ज, कारण है यह…
हत्या करने की नियत से वारदात
पुलिस ने बताया कि मुकुडू अपनी पत्नी की हत्या करने की मंशा से अपने घर से करीब 200 मीटर दूर सड़क पर उसके आने का इंतजार कर रहा था। पत्नी को देखते हुए उसने विवाद शुरू कर दिया और जैसे ही वो आगे बढ़ी उसको आग (AAG) लगा दी। पीडि़ता अपने पति से विवाद के बाद अपने पिता के घर में रह रही थी। पुलिस के अनुसार इस दंपति के तीन बच्चे हैं। छतरपुर के उपसंभागीय पुलिस अधिकारी गौतम किसान ने घटना की पुष्टि करने के साथ आरोपी को गिरफ्तार करने की बात कही है।