spot_img

चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने पंजाब सीएम के सलाहकार पद से दिया इस्तीफा

HomeNATIONALचुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने पंजाब सीएम के सलाहकार पद से दिया...

दिल्ली। चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर (PRASHANT KISHORE) ने पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के प्रधान सलाहकार पद से इस्तीफा दे दिया है। 2 मार्च 2021 को सीएम सिंह ने खुद उनकी नियुक्ति की थी।

प्रशांत किशोर (PRASHANT KISHORE) को पंजाब में कैबिनेट मंत्री का दर्जा प्राप्त था। प्रशांत किशोर ने सीएम सिंह को पत्र लिखकर इस्तीफा देने की सूचना दी है। अपने पत्र में प्रशांत किशोर ने लिखा है, कि सार्वजनिक जीवन में सक्रिय भूमिका से अस्थाई अवकाश लेने के मद्देनजर प्रधान सलाहकार के रूप में सेवा देने में सक्षम नहीं हूं। मुझे भविष्य में अपने कार्यों के प्रति निर्णय लेना है, इसलिए मैं यह निर्णय ले रहा हूं।

भैयाजी ये भी देखे : BREAKING: ASP-DSP का तबादला, रायपुर में तारकेश्वर का बढ़ा कद

कांग्रेस में शामिल होने की चर्चा तेज

प्रशांत किशोर (PRASHANT KISHORE) कांग्रेस से जुडऩे की तैयारी कर रहे है। इस चर्चा से राजनीतिक गलियारा गर्म है। तृणमूल कांग्रेस का काम भी प्रशांत किशोर के पास ही है। आपको बता दे कि 2017 के विधान सभा चुनाव में भी प्रशांत किशोर ने पंजाब में कांग्रेस का चुनाव अभियान संभाला था। प्रशांत किशोर को सीएम ने मुख्य सलाहकार का पद दिया, लेकिन उन्होंने विधिवत उसे अब तक स्वीकार नहीं किया था।