spot_img

ओशो फाउंडेशन के मैनेजमेंट पर गबन का आरोप

HomeNATIONALओशो फाउंडेशन के मैनेजमेंट पर गबन का आरोप

दिल्ली। ओशो (Osho) के 7 अनुयायियों ने मंगलवार को प्रेस कांफ्रेस करके ट्रस्टी और मैनेजमेंट पर करोड़ो रुपए की हेराफेरी का आरोप लगाया है। अनुयायियों ने ट्रस्टी और मैेनजमेंट पर मनी लॉन्ड्रिंग और विदेशी मुद्रा से जुड़े नियमों के उल्लंघन का आरोप लगाया है।

ओशो (Osho) फ्रेंड्स फाउंडेशन के मैनेजिंग डायरेक्टर योगेश ठक्कर ने इस मामले में पुणे के कोरेगांव पुलिस स्टेशन में एक लिखित शिकायत भी दर्ज कराई है। पुणे पुलिस ने इस मामलें में अब तक एफआईआर दर्ज नहीं की है। मैनेजिंग डायरेक्टर ने अपनी लिखित शिकायत में कहा, कि विदेशों में मौजूद ओशो के अनुयायियों से पुणे स्थित ओशो आश्रम की एक्टिविटी के लिए डोनेशन लिया जाता है।

डोनेशन में आई ज्यादातर रकम को चैरिटी कमिश्नर और फॉरेन एक्सचेंज डिपार्टमेंट की अनुमति के बिना ही भारत से बाहर लेनदेन और दुरुपयोग किया जाता है। शिकायत में कहा गया है कि अगर ठीक तरह से जांच हो तो ये एक हजार करोड़ रुपये से ज्यादा का घोटाला निकलेगा। ओशो (Osho) के 7 अनुयायियों ने इस मामले में इकोनॉमिक ऑफेंस विंग और पुणे पुलिस की एसआईटी की ओर से जांच कराने की मांग की है।