दिल्ली। टोक्यो ओलंपिक में भारत के खिलाडि़यों का उत्कृष्ठ प्रदर्शन लगातार जारी है। ओलंपिक खेल का आज 9वां दिन है। 9वें दिन सुबह-सुबह भारत की कमलप्रीत कौर (Kamalpreet Kaur) ने डिस्कस थ्रो में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। कमलप्रीत (Kamalpreet Kaur) ने तीसरे प्रयास में 64 मीटर थ्रो किया और फाइनल में प्रवेश कर लिया है।
कमलप्रीत (Kamalpreet Kaur) मेडल दिलाने के बेहद करीब है। वहीं, तीरंदाजी में भारत को निराशा मिली है। तीरंदाज अतनु दास हारकर बाहर हो गए हैं। दोनों प्री-क्वाटर फाइनल का मैच हारे हैं। अब बॉक्सर पूजा रानी पर देश की नजर है। वो क्वाटर फाइनल मुकाबला जीतते ही पदक पक्का कर लेंगी। इसके अलावा पीवी सिंधु सेमीफाइनल का मुकाबला जीतने के लिए जोर लगाएंगी।
बाक्सिंग में मिली हार
पुरुष मुक्केबाजों ने इस ओलंपिक में निराश किया है। अमित पंघल प्री-क्वाटर फाइनल का मुकाबला हार गए हैं। उन्हें 52 किग्रा वर्ग में युबेर्जेन रिवास (कोलंबिया) से शिकस्त मिली है। अमित पंघल पहला राउंड तो जीते, लेकिन इसके बाद युबेर्जेन रिवास (कोलंबिया) ने वापसी की। युबेर्जेन रिवास ने उन्हें सम्हलने का मौका नहीं दिया और अमित दूसरा व तीसरा राउंड हार गए।