spot_img

Video : देखते ही देखते ज़मीदोज़ हो गई एक लाख लीटर की पानी टंकी…

HomeCHHATTISGARHVideo : देखते ही देखते ज़मीदोज़ हो गई एक लाख लीटर की...

रायपुर। राजधानी में नगर पालिका निगम की टीम ने दो पुरानी और जर्जर होचुकी पानी टंकियों को गिराया है। ब्लास्ट कर इन दोनों पानी टंकियों को निगम और ब्लास्टिंग के लिए आई टीम ने सुरक्षित और सफलता पूरवक गिराने में कामयाबी हासिल की है।

भैयाजी ये भी देखे : कोरोना दर जहाँ 1 प्रतिशत, वही खुलेंगे स्कूल, 10-12वीं के आलावा…

जानकारी के मुताबिक नगर पालिक निगम रायपुर के जोन क्रमांक 8 के जोन कमिश्नर अरुण ध्रुव के नेतृत्व में ब्लास्ट किया। इसमें जोन के कार्यपालन अभियन्ता संजय शर्मा सहित सम्बंधित जोन अधिकारियों भी मौजूद रहे।

ज़ोन के वीर सावरकर नगर वार्ड क्रमांक 1 के हीरापुर हाउसिंग बोर्ड क्षेत्र में स्थित पुरानी, क्षतिग्रस्त एवं जर्जर पानी टंकी में ब्लास्टिंग की गई।

निगम अफसरों ने बताया कि विगत 5 वर्षों से पूरी तरह से अनुपयोगी हो चुकी एक लाख लीटर क्षमता वाली दो पुरानी पानी टंकियों को आज ब्लास्ट कर गिराया गया है।

भैयाजी ये भी देखे : Chit Fund : निवेशकों की रकम लौटाने लिए जाएंगे आवेदन, यहाँ…

इसके लिए निगम ने मेसर्स ड्रिलिंग एंड ब्लास्टिंग इंजिनियर्स के माध्यम से ये ब्लास्टिंग की कार्यवाही की है। इसके लिए टंकी के नज़दीक वाली सड़क को भी आधे घंटे के लिये पूरी तरह से बंद किया गया था।